शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया 26 साल के इस खिलाड़ी का करियर, माना जाता था दूसरा रोहित शर्मा
Published - 21 Dec 2023, 12:27 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों के बीच फिलहाल 3 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. इस सीरीज के बीच एक भारतीय खिलाड़ी का वनडे करियर दांव पर लग गया है. माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का वनडे करियर 26 साल की उम्र में ही खत्म हो सकता है. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी को भविष्य का रोहित शर्मा कहा जाने लगा था . लेकिन फॉर्म में गिरावट से अब इस खिलाड़ी की टीम में जगह खतरे में पड़ गई है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
इस खिलाड़ी को भविष्य का Rohit Sharma माना जाता
दरअसल, यहा जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ हैं. आपको बता दें कि ऋतुराज को भविष्य का रोहित शर्मा(Rohit Sharma) माना जाता है. लेकिन अब इस 26 साल के खिलाड़ी का वनडे करियर खत्म हो सकता है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत और अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाने वाला है.
इस मैच में सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में रुतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं देने का कारण बताया.
गायकवाड़ चोट के कारण नहीं बल्कि प्रदर्शन के कारण बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Ruturaj-Gaikwad-4.jpg)
बीसीसीआई ने बताया कि गायकवाड़ दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे. इस वजह से वह आखिरी मैच नहीं खेलेंगे. हालांकि गायकवाड़ को इस मैच से बाहर रखने की वजह उनकी चोट नहीं बल्कि उनका प्रदर्शन है. मालूम हो कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच खेल चुकी है. इन दोनों मैचों में गायकवाड़ का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. पहले मैच में 5 और दूसरे में 4 रन बनाकर आउट हुए. पहले वनडे मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
वो भी ऐसे समय में जब युवा खिलाड़ियों में टीम इंडिया में शामिल होने की होड़ मची हुई है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहुत जल्द गायकवाड़ टीम इंडिया से अपनी जगह खो देंगे. इन सभी बातों के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि भविष्य के रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का टीम इंडिया से करियर जल्द ही खत्म हो सकता है.
ऋतुराज गायकवाड़ का वनडे प्रदर्शन
इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 6 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 115 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 19.16 और स्ट्राइक रेट 73.24 रहा. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 71 रन है. उन्होंने अपने करियर के 6 वनडे मैचों में 19, 8, 71, 8, 5 और 4 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में ऋतुराज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 77 मैचों में 4,130 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 58.16 और स्ट्राइक रेट 100.56 रहा.
ये भी पढ़ें: विदेशी खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीयों को IPL में क्यों मिलते हैं कम रुपये, सामने आई चौंकाने वाली वजह
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर