हर्षित राणा को जिसके लिए भुगतनी पड़ी सजा, रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ वही कर गेंदबाज को किया ट्रोल, वायरल हुई तस्वीरें

author-image
Nishant Kumar
New Update
rohit sharma , harshit rana , mayank agarwal

Rohit Sharma: कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद एक्शन लिया गया था. मैच रेफरी मनु नैय्यर ने हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट कर फ्लाइंग किस देने के लिए हर्षित पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना ठोका था. ये मामला अभी तक फैंस के आंखों से ओझल भी नहीं हुआ था कि अब अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अचानक चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने यही सीन एक बार फिर से मयंक अग्रवाल के साथ रिक्रिएट किया है. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं...

Rohit Sharma ने मयंक अग्रवाल को दी फ्लाइंग KISS

  • मालूम हो कि मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच आज यानी 27 मार्च को राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरे. इस दौरान मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैदराबाद के ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ मस्ती के मूड में नजर आए.
  • उन्होंने मयंक को फ्लाइंग KISS दी. वह बिल्कुल वैसे ही मयंक को फ्लाइंग किस दे रहे थे, जैसे हर्षित राणा ने 23 मार्च को खेले गए आईपीएल के तीसरे मैच में मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद दिया था.
  • रोहित शर्मा की ओर से रिक्रिएट किये गए इस सीन को देखने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अपनी हंसी नहीं रोक पाते. उनके इसी मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

रोहित शर्मा ने हर्षित राणा को सरेआम किया ट्रोल

  • मयंक अग्रवाल के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आई इन लेटेस्ट तस्वीरों को तस्वीरों को क्रिकेट प्रशंसक हर्षित राणा को ट्रोल के तौर पर देख रहे हैं.
  • इसका अंदाजा यूजर्स के रिएक्शन से लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान अपने मजाकिया अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं.
  • हिटमैन हमेशा खिलाड़ियों के साथ मौज-मस्ती करते हुए कैमरे में कैप्चर हो ही जाते हैं. कई बार वह मीडिया प्रतिनिधियों के साथ भी ऐसा ही करते देखे गए हैं.

दोनों टीमें अपनी जीत का खोलना चाहेंगी खाता

  • इसके अलावा अगर मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाने के बाद मुंबई हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खेल रही है.
  • टीम ने रविवार को गुजरात के खिलाफ मैच खेलकर अपने आईपीएल 2024 के अभियान की शुरुआत की थी.
  • लेकिन यहां हार्दिक की सेना को हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद भी इस सीजन अपने नए कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में खेल रही है.
  • पहले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अपने पहले मुकाबले में हार का स्वाद चख कर आ रही दोनों ही टीमों की कोशिश जीत की होगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 पर मंडराया संकट, लाइव मैच में कुत्ते के साथ शर्मनाक हरकत करने पर भड़का ‘PETA’, कर डाली ऐसी मांग

Rohit Sharma MAYANK AGARWAL SRH vs KKR harshit rana