भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार (27 अक्टूबर) को सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ डाला. हालांकि रोहित पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने इस मैच भरपाई करते हुए अर्धशतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. साथ ही हिटमैन ने सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में युवराज सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है.
Rohit Sharma ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में रोहित शर्मा ने 53 रनो की आतिशी पारी खेली. उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 4 चौके देखने को मिले. इस पारी के साथ रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कुल 9 अर्धशतक जमाए है. जबकि किंग कोहली 12 अर्धशतक के साथ पहले स्थान पर है. वहीं क्रिस गेल तीसरे और जयवर्धने चौथे स्थान पर है
Most 50+ Scores in T20 WC
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) October 27, 2022
12 - Virat Kohli*
9 - Rohit Sharma*
9 - Chris Gayle
7 - Jayawardene
6 - Warner
6 - Dilshan#ViratKohli#RohitSharma
Rohit Sharma ने युवराज सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में रोहित पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके इस पारी को मिलकर 34 छक्के हो गए हैं. जबकि युवराज सिंह ने 33 छक्के थे. रोहित उनका रिकॉर्ड तोड़कर युवी से आगे निकल गए है. इस विश्व कप में रोहित का बल्ला गरजा तो यह आकड़ा और भी बड़ सकता है.
बतौर ओपनर सुनील गावस्कर से निकले आगे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के लिए काफी लंबे से ओपन कर रहे हैं. उन्होंने इस मुकाबले में केएल राहुल के साथ ओपनिंग में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.रोहित बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनके अब 12274 रन हो गए हैं. उन्होंने इस मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा दिया है जिन्होंने बतौर ओपनर भारत के लिए 12258 रन बनाए थे.