6,6,6,6,6,6,6...', नहीं टिका रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने मात्र 13 रन एक्स्ट्रा बनाकर रचा इतिहास

Published - 27 Oct 2025, 04:50 PM | Updated - 27 Oct 2025, 04:51 PM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 264 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। हिटमैन ने अपनी 264 रन की विश्व रिकॉर्ड पारी में कुल 173 गेंदों का सामना किया था, जबकि इस दौरान उन्होंने 33 चौके और 9 शानदार छक्के जड़े थे। इस मैच में श्रीलंका का कोई ऐसा गेंदबाज नहीं था, जिसपर शर्मा (Rohit Sharma) ने रहम दिखाया हो।

लेकिन अब रोहित का का 264 रन का रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुका है। एक बल्लेबाज ने रोहित (Rohit Sharma) के 264 से केवल 13 रन ज्यादा बनाकर इतिहास रच दिया है। जिस कारनामे इतिहास को रचने में शर्मा को 173 गेंदों का सामना करना पड़ा था, वहीं काम दूसरे बल्लेबाज ने केवल मात्र 141 गेंदों पर कर दिखाया।

Rohit Sharma का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गिनती भारत के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में होती है जो पहली गेंद से ही विपक्षी टीमों पर दबाव बनाने का काम करते हैं। लेकिन अब भारत को उनसे भी खतरनाक सलामी बल्लेबाज मिल गया है।

दरअसल, यह धाकड़ बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि, तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नारायण जगदीशन हैं, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंदों पर 277 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली थी।

जगदीशन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पहली गेंद से ही उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे, लेकिन शायद ही किसी को उस समय मालूम हो कि आज जगदीशन बल्लेबाजी करने नहीं बल्कि इतिहास रचने उतरे हैं।

खेल डाली 277 रन की पारी

21 नवंबर 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी का एक मुकाबला बेंगलुरू में खेला गया था। यहां पर तमिलनाडु की भिड़ंत अरुणाचल प्रदेश से हो रही थी। इस मुकाबले में तमिलनाडु के लिए पारी की शुरुआत करने आए नारायरण जगदीशन ने सिर्फ 141 गेंदों पर 277 रन की पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी इस पारी में 25 चौके और 15 छक्के मारे थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 196.54 का था।

इसके अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी तब जगदीशन के द्वारा की गई होगी। बता दें कि, इस पारी के साथ ही जगदीशन ने भारत के लिए लिस्ट ए यानी 50 ओवर प्रारूप में सर्वाधिक व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो कि काफी लंबे समय तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (264) के नाम था। हालांकि, इंटरनेशनल एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी भी पहले स्थान पर ही हैं।

6,4,6,4,6,4,6,4,…. जर्सी नंबर 45 ने दिखाया रौद्र रूप, ओपनिंग करते हुए बना दिए 333 रन

300 से चूक गए थे जगदीशन

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जैसे ही नारायण जगदीशन ने 250 का आंकड़ा पार किया तो सबको उम्मीद थी कि उन्हें पहली बार 50 ओवर के प्रारूप में 300 का व्यक्तिगत स्कोर देखने को मिलेगा, लेकिन 277 के निजी स्कोर पर जगदीशन चेतन आनंद की गेंद पर नबाम अबो का आसान कैच थमा बैठे।

जब जदीशन आउट हुए उस समय 9.2 ओवर शेष थे, जबकि उन्हें अपना तिहरा शतक पूरा करने के लिए केवल 23 रन की जरूरत थी। लेकिन वह ऐसा न कर सके। हालांकि, दुर्भाग्य देखिए कि वनडे में धमाकेदार पारी खेलने के बाद भी जगदीशन को भारतीय टीम में खेलने का मौका अभी तक नहीं मिला। हालांकि, वह वर्तमान टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन पदार्पण का इंतजार वह अभी भी कर रहे हैं।

6,6,6,6,6,6….. अभिषेक शर्मा का भी गुरु निकला ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, सिर्फ 56 गेंद पर ठोका इतिहास का सबसे तेज टेस्ट शतक

Tagged:

team india Rohit Sharma Narayan Jagadeesan Rohit Sharma 264
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह पारी खेली थी।

नारायण जगदीशन ने 277 रन की पारी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में खेली थी।

जगदीशन ने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के जड़े थे।