6,6,6,6,6,6.... टुटा रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने वनडे में खेली ऐतिहासिक 277 रन की पारी

Published - 02 Dec 2025, 09:12 AM | Updated - 02 Dec 2025, 09:14 AM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: वनडे क्रिकेट में विशाल व्यक्तिगत स्कोर हमेशा से रोमांच और चर्चा का विषय रहे हैं। लंबे समय तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का 264 रन का रिकॉर्ड एक ऐसी उपलब्धि मानी जाती थी, जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन माना जाता था।

लेकिन भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक युवा बल्लेबाज ने ऐसा धमाका किया कि यह ‘अटूट’ रिकॉर्ड भी पीछे छूट गया। उन्होंने इस मैच में 277 रन ठोककर नया इतिहास रच दिया और क्रिकेट जगत को चौंका दिया।

Rohit Sharma के रिकॉर्ड को पछाड़ने वाला तूफान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रन बनाकर एक ऐसा मुकाम हासिल किया था, जो सालों तक कायम रहा।

लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में नारायण जगदीशन ने मात्र 141 गेंदों में 277 रन की विस्फोटक पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।उनकी पारी की रफ्तार और निरंतरता ने दर्शाया कि घरेलू क्रिकेट में भी ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने का दम है।

141 गेंदों में 277 रन: घरेलू क्रिकेट का नया चमत्कार

बेंगलुरू में 21 नवंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जगदीशन शुरू से ही आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने 25 चौके और 15 छक्कों की मदद से 196 से अधिक की स्ट्राइक रेट पर 277 रन बनाए।

इस पारी ने न सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि यह भारत की लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बन गया। 300 रन के बेहद करीब पहुंचने के बावजूद जगदीशन 277 पर आउट हो गए, लेकिन उनकी यह पारी घरेलू क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गई।

Rohit Sharma

तमिलनाडु का ऐतिहासिक टीम स्कोर और 416 रन की साझेदारी

जगदीशन की पारी ने तमिलनाडु की टीम को एक अभूतपूर्व स्कोर तक पहुंचा दिया। टीम ने कुल 506 रन बनाए, जो भारतीय घरेलू क्रिकेट का नया सर्वोच्च टीम स्कोर बन गया।

इस मैच में साई सुदर्शन ने भी 154 रन की उत्कृष्ट पारी खेली और दोनों ओपनरों ने मिलकर 416 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह प्रदर्शन न केवल किताबों में दर्ज हुआ, बल्कि इसे घरेलू क्रिकेट के सबसे दमदार प्रदर्शनों में से एक माना गया।

भारतीय टीम में जगह की दहलीज पर खड़े हैं जगदीशन

नारायण जगदीशन लगातार घरेलू टूर्नामेंटों में अपनी काबिलियत साबित करते आए हैं। रणजी ट्रॉफी से लेकर सफेद गेंद क्रिकेट और आईपीएल तक, उन्होंने हर फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। शानदार तकनीक, संयम और आक्रामक बल्लेबाजी का संतुलित मिश्रण उन्हें भविष्य का संभावित अंतरराष्ट्रीय सितारा बनाता है।

हालांकि वे टेस्ट टीम के स्क्वाड में जगह बना चुके हैं, लेकिन अभी भी अपने इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि उन्हें वनडे टीम में मौका मिलता है, तो वे बड़े मंच पर भी ऐसी ही ऐतिहासिक पारियां खेल सकते हैं।

ये भी पढ़े : "क्या आप श्रेयस अय्यर को डेट कर रही?": मृणाल ठाकुर ने अब खुलेआम बताई अपने दिल की बात

CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह पारी खेली थी।

जगदीशन ने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के जड़े थे।