इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका को 238 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारत ने श्रीलंका को 447 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका सिर्फ 208 रनों पर ढेर हो गई। ये जीत टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ऐतिहासिक जीत साबित हो रही है। आइए आपको बताते हैं क्यों?
Rohit Sharma ने अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान हर सीरीज के बाद एक नया रिकॉर्ड अपने नाम के साथ जोड़ रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे पर उन्हें टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 3-0 से हराया था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की नियुक्ति की गई थी। तब उन्होंने 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज 3-0 से जीती।
अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंत तक रोहित शर्मा को अबतक एक भी मैच में हार का सामना करना नहीं पड़ा है। लिहाजा हिटमैन (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 सीरीज लगातार क्लीन स्वीप करते हुए जीत ली है।
टीम इंडिया ने घर पर जीती लगातार 15 वीं टेस्ट सीरीज
साल 2012 में भारत को घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने घर पर ऐसा किला बना लिया है। जिसे फतेह करना किसी भी टीम के लिए नामुमकिन साबित हो रहा है। श्रीलंका बैंगलोर में पिंक बॉल टेस्ट हराने के बाद टीम इंडिया घर पर लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीतने वाली इकलौती टीम बन गई है।
जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ब तक किसी भी टीम ने अपने घर में लगातार 10 या उससे ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। साल 2012 से भारत ने घर में 16 टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें से 15 में जीत हासिल हुई है और एक सीरीज ड्रॉ रही है।
15th consecutive Test series win for Team India at home 👏👏
— Wisden India (@WisdenIndia) March 14, 2022
Complete domination 🔥#INDvSL #Cricket #Test #India #RohitSharma pic.twitter.com/wk9D9nkQoR
IND vs SL बैंगलोर टेस्ट का लेखा-जोखा
इसके साथ ही अगर बात की जाए भारत बनाम श्रीलंका बैंगलोर पिंक बॉल टेस्ट मैच कि तो इस मैच को भारत ने ढाई दिन में ही अपने नाम कर लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 252 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गई थी।
इसके बाद 143 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी एमन टीम इंडिया ने 303 रन बनाए, इस लिहाज से श्रीलंयक को 447 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 208 रन ही बना पाई। श्रेयस अय्यर ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा बुमराह ने इस मैच में 8 विकेट अपने नाम किये हैं।