ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा को मिला तोहफा, तो गिल-विराट को लगा तगड़ा झटका

Published - 29 Oct 2025, 02:09 PM | Updated - 29 Oct 2025, 02:10 PM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बल्ला कंगारुओं पर बरसा और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें कंगारू सरजमीं इतनी पसंद क्यों है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर्थ वनडे में केवल 8 के स्कोर पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे वनडे में अर्धशतक और सिडनी में शानदार शतक के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया, लेकिन अब उन्हें एक और बड़ा तोहफा मिला है।

जहां रोहित (Rohit Sharma) पर लगातार संन्यास का दबाव बनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ आईसीसी ने उन्हें शानदार तोहफा देकर आलोचनों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है।

Rohit Sharma को मिला तोहफा

भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। रोहित ने वर्तमान एकदिवसीय कप्तान शुभमन गिल को पछाड़कर नंबर एक स्थान हासिल किया है।

Rohit Sharma

हिटमैन सबसे अधिक उम्र में आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने 38 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कि, रोहित (Rohit Sharma) की ताजा वनडे रैंकिंग में 781 रेटिंग अंक हैं, जिसके कारण वह पहले नंबर पर पहुंचे हैं।

18 साल में पहली बार किया ये कारनामा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल एकदिवसीय पदार्पण किया था, लेकिन 276 वनडे मुकाबले खेलने के बाद पहली बार वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचे हैं। रोहित को वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने के लिए 18 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।

जबकि रोहित (Rohit Sharma) ने यह मुकाम 38 साल 182 दिन में प्राप्त किया है। बता दें कि, रोहित आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले केवल पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल भी पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं।

विराट-शुभमन को लगा झटका

भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में साधारण रहा था। उन्होंने तीन मैचों में 43 रन बनाए थे, जिसके चलते उन्हों दो स्थानों का खामियाजा भुगतना पड़ा है और पहले स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

शुभमन गिल के अलावा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कोहली एक स्थान नीचे खिसककर पांचवें से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

वर्ल्ड कप 2027 से पहले बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान, शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान

गेंदबाजों और ऑलराउंडर में कौन आगे?

भारत की ओर से आईसीसी बॉलिंग बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में केवल कुलदीप यादव बने हुए हैं। लेकिन उन्हें भी एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। कुलदीप छठे स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि रवींद्र जडेजा 11 स्थान से गिरकर 13 नंबर पहुंच गए हैं। बता दें कि, बुमराह रैंकिंग में शामिल नहीं। जबकि मोहम्मद सिराज को एक स्थान का फायदा हुआ है, जिसके चलते वह 17 नंबर से 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों के अलावा वनडे मे भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने 4 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर शीर्ष 10 में 8वें नंबर पर जगह बना ली है। जबकि रवींद्र जडेजा टॉप 10 से बाहर होकर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि हार्दिक पंड्या दो स्थान गिरकर 24 नंबर पर मौजूद है।

गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, केएल, जडेजा, बुमराह.... ODI सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma ICC ODI Ranking Australia ODI Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

वनडे की ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

हां, 18 साल के इंटरनेशनल करियर में पहली बार उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।