Rohit Sharma: एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच 4 सितंबर को पेल्लेकेले में खेला गया. भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रनों पर ढेर हो गई.
बारिश की वजह से मैच में हुई देरी के कारण मैच को 23 ओवर का कर दिया गया. जिसमें भारत को 145 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे भारत ने ...विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए, उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान दिया.
मैच के बाद Rohit Sharma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
यह भारत और नेपाल के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला था और भारत ने इसे 10 विकेट से जीतकर इसे एकदम एकतरफ़ा बना दिया. इस मुकाबले में रोहित ने नाबाद 74* रन बनाए. जबकि गिल ने नाबाद 67* रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. इस पारी से दोनों खिलाड़ियों के मनोबल में जबरदस्त फायदा हुआ होगा. जिसका फायदा उन्हें आगामी मैच में मिल सकता है. नेपाल के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान खराब फील्डिंग को भारत की कमी बताते हुए कहा,
''आज की पारी से खुश हूं, हालांकि शुरुआत में कुछ बेचैनी हुई लेकिन एक बार जब मेरी नजर जम गई तो मैंने मैच को अंत तक लेने जाने की कोशिश की. जब हम यहां आए तो हमें पता चला कि हमारा विश्व कप का 15 सदस्यीय दल कैसा होने वाला है, एशिया कप से कुछ क्लियर नहीं होने वाला है क्योंकि यह केवल दो गेम थे.
लेकिन सौभाग्य से हमें पहले गेम में बैटल करने और इस गेम में बुक करने का मौका मिला, जिससे हमारे लिए यह पूरा गेम बन गया.अभी भी बहुत काम करना है. हार्दिक और ईशान ने पिछले गेम में हमें अच्छा स्कोर करके दिया 'ओके' ठीक था लेकिन क्षेत्ररक्षण खराब था, हमें इसमें सुधार की जरूरत है'''
ग्रुप ए से भारत-पाकिस्कान ने टॉप-4 के लिए किया क्वालीफाई
टॉप-4 में क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया को नेपाल जीत दर्ज करना बेहद जरूरी था. रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने इस प्लान में सफल रहे. नेपाल से मिली जीत के बाद भारतीय टीम में ग्रुप ए से टॉप-4 में क्वालीफाई करने वाली दूसरीन टीम बन गई है. भारत के 2 मैचों में 3 अंक हो गए. जबकि पाकिस्तान 2 मैचों में 3 अंक है. ऐसे एक बार फिर पाकिस्तान और भारत के बीच मैच देखने को मिल सकता है. बता दें कि अब दोनों टीमों का 10 सितंबर को एक बार फिर भिड़ना लगभग तय है.