"Ch*&% है क्या", अंपायर के गलत OUT देने पर भड़के रोहित शर्मा, सरेआम दे डाली गाली, VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"Ch*&% है क्या", अंपायर के गलत OUT देने पर भड़के Rohit Sharma, सरेआम दे डाली गाली, VIDEO वायरल

Rohit Sharma: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान पर खेल रही है. सीरीज़ में 3-1 से आगे चल रही टीम इंडिया चौथे मुकाबले में भी मज़बूत पकड़ बनाए हुए हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को महंगा पड़ा गया. टीम पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. पहले दिन तीसरे सेशन के दौरान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हुआ, जिसमें वे अंपायर को अपशब्द कहते हुए नज़र आए.

Rohit Sharma का वीडियो वायरल

publive-image

तीसरे सेशन के दौरान रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान 7वें ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर अंपायर ने रोहित को गलत आउट दे दिया, जिसके बाद रोहित शर्मा ने बिना सोचे समझे डिआरएस ले लिया. इस दौरान रोहित,अंपायर के खिलाफ हंसते हुए कुछ अपशब्द कहते हुए नज़र आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. एंडरसन ने कॉट बिहाइंड की अपील की थी और अंपायर ने हिटमैन को आउट दे दिया था. बाद में अंपयार ने अपना फैसला बदला और भारतीय कप्तान को नॉट आउट करार दिया.

यहां देखें वीडियो-

https://twitter.com/Rohitinblood/status/1765682190082625877?fbclid=IwAR1RyTZjihfK4_A6c10Pl8I065_Tlrna2vmUBpP6S6VESKM3tNdsMMM7Jfc

भारतीय गेंदबाज़ों का जलवा

publive-image

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मेहमान टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने 218 रनों पर ही रोक दिया. सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली को के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. क्रॉली ने 11 चौके और 1 छक्का की मदद से 108 गेंद में 79 रन बनाए थे. भारतीय गेंदबाज़ी विभाग की ओर से कुलदीप यादव ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. उन्होंने 15 ओवर के स्पेल में 72 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए. उनके अलावा आर टेस्ट करियर का 100वां मैच खेल रहे अश्विन को भी 4 सफलताएं मिली, जबकि रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिए.

बल्लेबाज़ों ने भी दिखाया दम

publive-image

भारत ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाज़ी में अपना दम दिखाया.  यशस्वी जायसवाल 58 गेंद में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके जड़े, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)भी 66 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद है. इंग्लैंड को पहली सफलता शोएब बशीर ने दिलाई. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 113 रनों का पीछा कर रही है.

ये भी पढ़ें: ‘इन्होंने नाक कटवा रखी है”, गुजरात जायंट्स ने RCB को दी करारी शिकस्त, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया जमकर मज़ाक

ये भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट के बीच ही खत्म हुआ इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, अब कभी रोहित-द्रविड़ नहीं देंगे मौका

team india Rohit Sharma Ind vs Eng yashasvi jaiswal