“भारतीय टीम बॉल टेंपरिंग कर रही है...”इंजमाम उल हक को आरोप लगाना पड़ा भारी, अब रोहित शर्मा ने दे दिया मुंहतोड़ जवाब
By Alsaba Zaya
Published - 27 Jun 2024, 07:01 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार खेल दिखा रही है. अब तक खेले गए मुकाबले में टीम का प्रदर्शन बेहद ही उम्दा रहा है. मेन इन ब्लू अब तक बिना किसी मुकाबला गंवाए सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 27 जून को आमने सामने होगी. हालांकि इस मुकाबले से पहले रोहिथ शर्मा ने इंज़माम उल हक को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इज़माम ने अर्शदीप सिंह के उपर गेंद से छेड़-छाड़ करने का आरोप लगाया था.
Rohit Sharma ने दिया मुंहतोड़ जवाब
- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक ने एक टेलिविजन चैनल पर कहा था कि अर्शदीप सिंह की गेंद ज्यादा स्विंग हो रही है. अंपायरों को उनपर नज़र रखनी चाहिए.
- जब इस बात को प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए रोहित से पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘विंडीज में गर्मी है और पिच भी सूखी हैं. अगर यहां रिवर्स स्विंग नहीं होगी तो फिर कहां होगी? हम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में नहीं खेल रहे हैं.’ रोहित ने कहा कि गेंद अगर रिवर्स हो रही है तो इसकी वजह विंडीज की कंडिशंस हैं जो कि हर टीम के लिए एक जैसी है."
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले में अर्शदीप सिंह की गेंदबाज़ी के दौरान रिवर्स स्विंग देखा गया था. जिसके बाद इंजमाम ने उनके उपर आरोप लगया.
क्या दबाव में है टीम इंडिया?
- सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने. जहां उनसे पूछा गया कि भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले दबाव में रहती है.
- इसके जवाब में हिटमैन ने कहा कि टीम को शांत और संयमित रहना बेहद ही ज़रूरी है. इसके अलावा अपनी प्लेइंग इलेवन में चार स्पिनरों को शामिल करने के जवाब में रोहित ने कहा कि वे पिच को देखकर ही फैसला लेंगे.
सीनीयर खिलाड़ियों से उम्मीदें
- साल 2007 में टी-20 विश्व कप अपने नाम करने वाली भारतीय टीम 17 साल बाद एक बार फिर से खिताब को अपने नाम करने के लिए तैयार है.
- लेकिन क्या रोहित की कप्तानी में भारत दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीत पाएगा. ये बड़ा सवाल है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम ने के सीनियर खिलाड़ियों से ज्यादा उम्मीदें है.
- इंग्लैंड ने भारत को साल 2022 टी-20 विश्व कप में हराया था. ऐसे में भारत को अपना दो साल पुराना बदला लेने का भरपूर मौका है.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भावुक हुए राशिद खान, फूट-फूटकर रोते हुए बोले – ‘सभी ने धोखा दिया…’
Tagged:
T20 World Cup 2024 Ind vs Eng Inzamam-UL-Haq Rohit Sharma