रोहित शर्मा ने ICC रैंकिंग में किया बड़ा उलटफेर, शुभमन गिल से छीनी नंबर-2 की गद्दी, बाबर से सिर्फ इतने अंक पीछे

Published - 14 Aug 2024, 09:02 AM

Rohit Sharma ने ICC रैंकिंग में किया बड़ा उलटफेर, शुभमन गिल से छीनी नंबर-2 की गद्दी, बाबर से सिर्फ इत...

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बतौर बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन रहा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब छक्के-चौके जड़े। इसी के साथ वह टीम के लिए सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। वहीं, अब रोहित शर्मा को अपने इस प्रदर्शन का तगड़ा फायदा हुआ है। आईसीसी द्वारा जारी की गई बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा की किस्मत चमक गई है। तो आइए जानते हैं कि वह (Rohit Sharma) अब रैंकिंग में कौन-से नंबर पर पहुंच गए हैं?

Rohit Sharma को हुआ ICC वनडे रैंकिंग में तगड़ा फायदा

  • बुधवार यानी 14 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ यानी आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दिया है। हर बार की तरह इसमें कई फेरबदल देखने को मिले हैं।
  • जहां कुछ खिलाड़ियों को इसमें तगड़ा फायदा हुआ है, तो वहीं कई खिलाड़ियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस बीच भारतीय बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी किस्मत चमकी है।
  • दरअसल, उनकी एंट्री रैंकिंग में टॉप-2 पर हो गई है। श्रीलंका के खिलाफ बैक टू बैक दो अर्धशतक जड़ने के बाद उन्हें एक पायदान का इजाफा हुआ है।

Rohit Sharma की वजह से शुभमन गिल को लगा झटका

  • श्रीलंका दौरे से पहले रोहित शर्मा आईसीसी वनडे मेंस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद थे। लेकिन अब उन्होंने दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है।
  • हालांकि, इसकी वजह से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नुकसान झेलना पड़ा है। रोहित शर्मा के ऊपर चले जाने की वजह से वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम इस 765 अंक दर्ज हैं। जबकि शुभमन गिल के अंक घटकर 763 हो गए हैं। नंबर वन की कुर्सी पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम बैठे हुए हैं।

नंबर पर काबिज हैं बाबर आजम

  • आईसीसी वनडे मेंस रैंकिंग में बाबर आजम के पास 824 पॉइंट्स हैं। नंबर पर चार भारतीय टीम के खूंखार बल्लेबाज विराट कोहली का कब्जा है।
  • श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से उनके अंकों में गिरावट आई है। बात की जाए पांचवें स्थान की तो यहां पर आयरलैंड के हैरी टेक्टर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में फिर बेइज्जती कराने को तैयार है ये विदेशी बल्लेबाज, 2 साल से अनसोल्ड होने के बाद भी ऑक्शन में दे रहा है नाम

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4….. टीम इंडिया ने नहीं की कद्र, तो अमेरिका से खेलने पहुंचा ये भारतीय बल्लेबाज, शतक जड़ BCCI को दिया मुंहतोड़ जवाब

Tagged:

indian cricket team shubman gill Rohit Sharma babar azam
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर