T20 World Cup 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैच खेले गए, जिसमें टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की. टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है. तैयारी के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम थी. ऐसा इसलिए क्योंकि मेगा इवेंट के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिलेगी, जिनका प्रदर्शन अफगानिस्तान सीरीज में शानदार रहा है.
लेकिन 3 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनका प्रदर्शन अच्छा या बुरा कैसा भी रहा हो . लेकिन फिर जून में होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह जरूर मिलेगी. इन तीनों खिलाड़ियों की टीम में जगह हर हाल में पक्की है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
तीन खिलाड़ियों को T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना तय
रोहित शर्मा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जिस खिलाड़ी की जगह सबसे पक्की है वो कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा हैं. आपको बता दें कि रोहित का कप्तान होने के नाते खेला भी तय है. हिटमैन के नाम से मशहूर 36 साल के इस खिलाड़ी ने कई बार बेहतरीन बल्लेबाजी का हुनर दिखाया है.
हालांकि पिछले कुछ बड़े टी20 टूर्नामेंट में देखा गया है कि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन इसके बावजूद ओपनर बल्लेबाजी में वह टीम की पहली पसंद हैं. उनके टी20 आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 150 मैचों में 33.59 की औसत और 137.33 की स्ट्राइक रेट से 3313 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए हैं.
विराट कोहली
रोहित शर्मा के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए टीम में विराट कोहली की जगह भी पक्की है. आपको बता दें कि टी20 में विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं, जिसके चलते उनके इस फॉर्मेट में नहीं खेलने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. लेकिन यह भी तय है कि वह मेगा इवेंट में खेलेंगे. अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 115 मैचों में 52.03 की औसत और 137.03 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक भी लगाए हैं.
रवीन्द्र जड़ेजा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा रवींद्र जड़ेजा को जगह मिलना तय है. बता दें कि 35 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक इस फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. उन्होंने एक-दो बार टीम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन उनका खेलना भी तय है. आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 64 मैचों में 24.05 की औसत और 132.56 की स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. उन्होंने इतने ही मैचों में 51 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें : भारत आने से पहले ही डर गया इंग्लैंड के ये बूढ़ा खिलाड़ी, बोले – “हम जो भी कर ले लेकिन…”