इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों का प्रदर्शन तोड़ देगा भारत का सपना, T20 वर्ल्ड कप 2024 में औंधे मुंह गिरेगी टीम इंडिया

author-image
Alsaba Zaya
New Update
इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों का प्रदर्शन तोड़ देगा भारत का सपना, T20 World Cup 2024 में औंधे मुंह गिरेगी टीम इंडिया

T20 World Cup 2024: 17 साल पहले भारतीय टीम ने एमएस धोनी की अगुवाई में टी-20 विश्व कप अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. भारतीय टीम ने साल 2007 में हुए विश्व कप के पहले एडिशन को अपने नाम किया. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया एक भी टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी.

अब एक बार फिर से रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ और यूएसए की मेज़बानी में खेले जा रहे विश्व कप में भाग लेने के लिए तैयार है. हालांकि टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही खराब है, जिसका टीम इंडिया को नुकसान हो सकता है.

शिवम दुबे

  • आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों में शिवम दुबे ने कमाल का प्रदर्शन करते किया था. वे लगातार अच्छी बल्लेबाज़ी से चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित कर रहे थे.
  • जिसके दम पर वे विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए. लेकिन दुबे ने आईपीएल 2024 के आखिरी 5 मुकाबले में खराब बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया.
  • इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भी खेले गए मुकाबले में दुबे ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष किया. उन्हें 2 बार जीवनदान भी मिला.
  • इसके अलावा वे अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान बड़ा शॉट्स खेलन में बार-बार फेल हो रहे थे. आखिरी पांच पारियों की बात करें तो उन्होंने 14,7,18,21 और 0 रन बनाए हैं.

रवींद्र जडेजा

  • लिस्ट में अगला नाम रवींद्र जडेजा का आता है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए खेला था. जडेजा के लिए भी आईपीएल 2024 कमाल का नही रहा. वे बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी संघर्ष करते हुए दिखे.
  • बांग्लादेश के खिलाफ भी खेले गए आखिरी मुकाबले में जडेजा ने अपने बल्ले से केवल 4 रन और 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक भी विकेट हासिल नहीं किया.
  • ऐसे में विश्व कप 2024 से पहले जडेजा टीम इंडिया के लिए नुकासन पैदा कर सकते हैं. आईपीएल 2024 में जडेजा ने 14 मैच में 267 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाज़ी में उनका प्रदर्शन भी औसतन रहा है. उन्होंने केवल 8 विकेट हासिल किया है.

रोहित शर्मा

  • आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का भी प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा था. वे ज्यादातर मुकाबलों में अपनी बल्लेबाज़ी से अधिक रन बनाने में विफल रहे. ऐसे में उम्मीद थी कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में अपनी लय पकड़ लेंगे.
  • लेकिन ऐसा नहीं  हो सका. विश्व कप 2024 से पहले फॉर्म में लौटने का आखिरी मौका हिटमैन न गंवा दिया. उनकी फॉर्म टीम इंडिया को विश्व विजेता बनने में बाधा डाल सकती है.
  • रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 गेंद में 23 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से 32.08 की औसत के साथ 417 रन निकले हैं.
  • जिसमें 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित का हालिया फॉर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है.
  • आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का अपना पहला मैच खेलेगी, जो 5 जून को खेला जाएगा. ऐसे में रोहित के पास अपनी फॉर्म को वापिस प्राप्त करने का बड़ा मौका होगा.

ये भी पढ़ें: “पिछले 10 सालों में मेरे साथ…” T20 विश्व कप 2024 के दौरान संजू सैमसन का छलका दर्द, टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात

team india Rohit Sharma ravindra jadeja Shivam Dube T20 World Cup 2024