कप्तान रोहित शर्मा ने रणजी में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को दी खास सलाह, सुनकर खुश हो जाएंगे घरेलू खिलाड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पूरा फोकस वेस्टइंडीज के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ किला फतह करने को तैयार है. रोहित शर्मा एण्ड कंपनी ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हाराया. वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेल रहे खिलाड़ियों को एक अहम सलाह दी है. क्योंकि खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बेहतर खेल दिखाकर टीम इंडिया में मौका मिलने का इंतजार करते हैं.

'घरेलू क्रिकेट में रन बनाना रखें जारी '

Rohit sharma on Ravi Bishnoi

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रणजा ट्रॉफी खेलनेे वाले खिलाड़ियों को खास सलाह दी है. क्योंकि हर खिलाड़ी का सपना होता है कि भारतीय टीम के लिए खेले. भारत में दो साल के लंबे समय के बाद रणजी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते है, उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाते हैं. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

"मैं उनसे सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि वह रन बनाना जारी रखें और उन्हें जल्द ही मौका मिलेगा. मैं इन खिलाड़ियों में से कई को जानता हूं. श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और गिल जैसे खिलाड़ियों को मौका क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया था. इसी तरह बाकियों को भी मिलेगा वह बस रन बनाना जारी रखें. पिच और टीम कॉम्बिनेशन के ऊपर काफी कुछ निर्भर करता. हम नहीं कर सकते कब हमको किसकी जरूरत पड़ जाए"

रणजी ट्रॉफी में सकिबुल गानी और यश ढुल ने दिखाया दम

publive-image

घरेलू क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका होता है. जिसके दम पर वो भारतीय टीम में जगह बना सकते है. बीसीसीआई हर साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन कराता है. जिससे कि वह नये टैलेंट को ढूंढ़ सके. रणजी ट्रॉफी से भारतीय टीम के कई बड़े सितारे मिले हैं. विराट कोहली ने अंडर 19 में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसते चलते सिलेक्टर्स का ध्यान उनकी तरफ गया. जिन्होंने अपनी काबिलियत की दम पर टीम शिखर तक पहुंचाया.

इस टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों शुरूआत में गहरी छाप छोड़ी है. इस लिस्ट में बिहार के सकिबुल गनी (Sakibul Gani) और भारतीय टीम के अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल (yash dhull) का नाम शामिल है, जो रणजी ट्राफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने पहले ही मैच कमाल का प्रदर्शन किया है. जहां सकिबुल गानी ने तिहरा शतक लगाया तो अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यश ढुल ने डेब्यू मैच की दोनों ही पारियों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Rohit Sharma yash dhull Sakibul Gani Ranji Trophy 2022 Sakibul Gani