Virat Kohli: रोहित शर्मा के कप्तान और राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. इन दोनों के टीम संभालने के बाद से टीम ने भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो विराट कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते नजर आए. लेकिन जैसे ही रोहित और राहुल ने टीम को संभाला, वह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर हो गई. ऐसा ही एक खिलाड़ी था, जो विराट कोहली(Virat Kohli) का दोस्त माना जाता था. लेकिन रोहित-द्रविड़ ने उन्हें टीम में मौका न देकर उनका करियर खत्म कर दिया है.
Virat Kohli के साथी मयंक अग्रवाल
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में मयंक ने टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. मयंक अग्रवाल को टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता है. एक समय मयंक ने टीम इंडिया के लिए एक साल के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विदेशों में भी जीत का परचम लहराया था. हालांकि, खराब फॉर्म से जूझने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद वह कभी भी टीम में जगह नहीं बना पाए.
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेली
आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल आखिरी बार 2020 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया में खेलते नजर आए थे, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. हालाँकि, मयंक अग्रवाल ने मौजूदा दलीप ट्रॉफी सीज़न में शानदार फॉर्म दिखाया है, जिससे उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दावा पेश किया है। दलीप ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल मैच में साउथ जोन की ओर से खेलते हुए शानदार खेल दिखाया. इस दौरान उन्होंने नॉर्थ जोन के खिलाफ पहली पारी में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में वह 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
देखिए मयंक अग्रवाल के आंकड़े
विराट कोहली (Virat Kohli) के जोड़ीदार के करियर की बात करें तो मयंक अग्रवाल ने साल 2018 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2022 तक भारत के लिए कुल 21 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 36 पारियों में उनके नाम 1488 रन हैं. टेस्ट में मयंक का औसत 41 से ज्यादा का है. उन्होंने अपने करियर में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने टेस्ट में दो दोहरे शतक भी लगाए और 243 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके अलावा मयंक ने भारत के लिए पांच वनडे मैच भी खेले हैं और सिर्फ 86 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें :एशियन गेम्स से पहले हुआ युवा टीम का ऐलान, नीतीश राणा को मिली कप्तानी, तो प्रभसिमरन-अभिषेक को बड़ा मौका