ODI और T20 के बाद अब टेस्ट से भी खत्म हुआ इन 2 होनहार खिलाड़ियों का करियर, रोहित-द्रविड़ ने संन्यास लेने पर किया मजबूर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

भारतीय क्रिकट टीम (Team India) को राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी ने कई हीरे तराश के दिए हैं. इन दोनों के नेतृत्व में खिलाड़ियों को खुलकर खेलना का मौका मिला, जिसके चलते वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहें. लेकिन इस बीच रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने ऐसे खिलाड़ियों को अनदेखा किया है, जो एक समय पर भारतीय टीम (Team India) के स्तंभ हुआ करते थे.

हालांकि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का दौर शुरू होने के बाद इन प्लेयर्स का टीम से पत्ता ही कट गया. आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम (Team India) के उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका करियर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की अनदेखी के कारण बर्बाद हो गया.

राहुल-रोहित की वजह से बर्बाद हुआ Team India के इन 2 खिलाड़ियों का करियर!

इशांत शर्मा

  • अपनी रफ्तारभरी गेंदबाजी से हर किसी को हैरान करने वाले इशांत शर्मा का भारतीय टीम (Team India) से पत्ता कट गया है. वह किस स्तर का खिलाड़ी है, इसका परिचय देने की जरूरत नहीं है.
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में की थी. इसके बाद इशांत शर्मा ने कातिलाना गेंदबाजी कर टीम में  जगह के लिए दावेदारी ठोकी. इशांत शर्मा विराट कोहली की कप्तानी के दौर के मुख्य गेंदबाज थे.
  • किंग कोहली उन्हें अक्सर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता था. लेकिन रोहित शर्मा के कप्तान और राहुल द्रविड़ के बाद से ही वह भारत के लिए नहीं खेल पाए. उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था.
  • रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को अजमाने के लिए इशांत शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया.
  • वहीं, अब बढ़ती उम्र की वजह से उनके संन्यास लेने की नौबत आ गई है. इशांत शर्मा ने भारत के लिए 199 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके हाथ कुल 434 विकेट लगी.

अजिंक्य रहाणे

  • इस सूची का दूसरा नाम दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का है. साल 2021 में भारत को ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने लगातार नजरअंदाज किया.
  • साल 2023 के बाद से ही उन्हें किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. अपन करियर की शुरूआत में ही भारतीय टीम के मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की करने वाले अजिंक्य रहाणे को अधिकतक समय टीम से बाहर ही रहना पड़ा.
  • बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी और श्रेयस अय्यर और अन्य कई उभरते हुए खिलाड़ियों की वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी. लेकिन अब अजिंक्य रहाणे की टीम (Team India) में वापसी के कोई भी असार नहीं नजर आ रहे हैं.
  • इसलिए वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. अपने करियर के 195 मुकाबले खेलते हुए वह 8414 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें 15 शतक और 51 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें: 21 मैच खेलने वाले खूंखार गेंदबाज की टीम इंडिया में होने जा रही है एंट्री, 3 साल से किसी भी फॉर्मेट में नहीं मिली थी जगह

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

Rahul Dravid ajinkya rahane Rohit Sharma indian cricket team ishant sharma