World Cup 2023: भारत में हो रहा वनडे विश्व कप 2023 दर्जनों क्रिकेटरों के लिए आखिरी विश्व कप हो सकता है. ऐसे क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन, मुशफिकुर रहीम, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जो रुट आदि प्रमुख हैं. भारत के भी कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके लिए ये आखिरी विश्व कप हो सकता है. आईए देखते हैं कौन से 3 भारतीय क्रिकेटर हैं जो विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद संन्यास ले सकते हैं.
आर अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी गई टीम इंडिया स्कवॉड में आखिरी दिन शामिल किया गया था. अक्षर पटेल की इंजरी की वजह से उन्हें टीम में जगह मिली. 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया से सदस्य रहे 37 साल के अश्विन का ये आखिरी विश्व कप है.
ऐसा वे खुद इंग्लैंड के खिलाफ रद्द हो चुके अभ्यास मैच से पहले दिनेश कार्तिक से एक इंटरव्यू एक दौरान कह चुके हैं. संभव है विश्व कप की समाप्ति के बाद वे वनडे और टी 20 फॉर्मेट से संन्यास ले लें. हां वे टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं. इस ऑफ स्पिनर ने 115 वनडे में 155 और 65 टी 20 में 72 विकेट लिए हैं.
मोहम्मद शमी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 33 साल के हो चुके हैं. विश्व कप 2027 तक वे 37 साल के हो जाएंगे. एक तेज गेंदबाज के लिए 37 साल की उम्र तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर का फिटनेस बनाए रखना काफी मुश्किल है. इसलिए संभव है कि शमी वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लें. टेस्ट और टी 20 खेल सकते हैं. टी 20 छोटा फॉर्मेट हैं जबकि टेस्ट लंबा फॉर्मेट है जिसमें गेंदबाज को आराम मिलता है. इसलिए वे इन दोनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं. बता दें कि शमी 94 वनडे में 171 विकेट चटका चुके हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी 36 साल के हो चुके हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में शुमार रोहित अगले विश्व कप तक 40 साल के हो जाएंगे. उनकी फिटनेस को देखते हुए उनके लिए अगले 4 साल खेलना मुश्किल दिखता है. ऐसे में भारत में हो रहे वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) को अपनी कप्तानी में जीतकर रोहित इस फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहेंगे.
बता दें कि रोहित शर्मा मौजूदा दौर के दुनिया के बेहतरीन ओपनर्स में से एक हैं. उनकी बल्लेबाजी के करोड़ों फैंस हैं जो चाहेंगे कि रोहित खेलना जारी रखें लेकिन ये रोहित का आखिरी विश्व कप हो सकता है. हिटमैन ने 251 वनडे मैचों में 30 शतक और 52 अर्धशतक लगाते हुए 10,112 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 6 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू