अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू कराने के लिए रोहित शर्मा ने दी बड़ी कुर्बानी, खुद कप्तान के बयान ने मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Arjun Tendulkar को डेब्यू कराने के लिए रोहित शर्मा ने दी बड़ी कुर्बानी, खुद कप्तान के बयान ने मचाई सनसनी

आईपीएल 2023 का मैच नंबर 22 कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव मुंबई की ओर से टीम की कमान संभाल रहे हैं. मैच से पहले रोहित शर्मा ने अपनी जगह टीम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मौका दिया है. रोहित इस मैच में बड़ी कुर्बानी देते हुए नज़र आए है. इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. इस मैच में रोहित शर्मा ने एक बड़ी चाल खेली हैं.

रोहित ने दी बड़ी कुर्बानी

publive-image

दरअसल इस मैच में रोहित शर्मा पेट में इंफेक्शन होने की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है. रोहित शर्मा ने लंबे समय से इंतेज़ार कर रहे अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिया. रोहित मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभा रहे हैं. सूर्या की कप्तानी में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. अर्जुन के फैंस इस मैच में उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगा रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा ने एक चतुराई भरा फैसला लिया और खुद को इम्पैकट प्लेयर कि लिस्ट में डाल दिया. इस तरह वह बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं.

लंबे समय तक करना पड़ा इंतेज़ार

publive-image

गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर तीन साल से मुंबई के स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल रही थी. आखरिकार साल 2023 में उन्हें मौका मिल ही गया. अर्जुन को अपना लोहा मनवाने का एक अच्छा मौका मिला है. वह अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में भी जगह बना सकते हैं. बता दें कि अर्जुन ने इस साल घरेलू क्रिकेट में शतक भी जमाया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा था. लेकिन लंबे इंतेज़ार के बाद आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया.

नहीं मिली सफलता

publive-image

पहला मैच खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अपने 2 ओवर के स्पेल में 17 दिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.5 का रहा. हालांकि अर्जुन तेंदुलकर को पहले मैच में सफलता नहीं मिल सकी और वह किसी भी बल्लेबाज़ को पवेलियन की राह नहीं भेज सके. अर्जुन तेंदुलकर एक ऑलराउंडर है तो इस लिहाज़ से वह अपना कमाल बल्लेबाज़ी में भी दिखा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता ने मुंबई को 187 रन का लक्ष्य दिया है.

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी ही घरेलू टीम को दिया धोखा, लिस्ट में रोहित-विराट जैसे बड़े नाम हैं शामिल

Rohit Sharma Arjun Tendulkar KKR VS MI