Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का आखिरी और तीसरा मुकाबला आज यानी 15 जनवरी को केरला के तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ.
टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत करवाई. हिटमैन अच्छे टच में लग रहे थे लेकिन वह अपनी अर्धशतक से महज़ 8 रन से चूक गए और चमीका करुणारत्ने के शिकार बने. ऐसे में अब उनके विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma 42 रन बनाकर हुए आउट
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आए. उन्होंने ज़बरदस्त अंदाज़ में पारी का आगाज़ किया. ऐसा लग रहा था कि वह आज अपना शतकों का सूखा समाप्त कर देंगे. लेकिन उनकी पारी 42 रन पर ही समाप्त हो गई.
दरअसल, भारतीय पारी का 16वां ओवर चमीका करुणारत्ने डाल रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे. करुणारत्ने ने गेंद को छोटा रखा. जिसको देख हिटमैन लालच में आ गए और उन्होंने पुल शॉट खेल बाउंड्री पर खड़े अविष्का फर्नांडो के हाथ में गेंद मार दी. जिसको उन्होंने पकड़ने में कोई गलती नहीं की. ऐसे में शर्मा जी 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर वापसी पवेलियन लौट गए.
अर्धशतक से चूकने के बाद चेहरे पर दिखी निराशा
जैसा की सब जानते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी लंबे समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह लगातार भारत के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे थे. हालांकि वह श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा वनडे सीरीज़ में अच्छी फॉर्म में नज़र आए. उन्होंने पहली पारी में 83 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली थी. लेकिन वह शतक नहीं जड़ पाए थे.
बता दें कि रोहित को शतक जड़े तकरीबन 2 साल हो गए हैं. ऐसे में जब वह आखिरी वनडे में 42 रन बनाकर आउट हुए तो उनके चेहरे पर साफ निराशा नज़र आ रही थी. क्योंकि उनके पास शतक जड़ने का एक अच्छा मौका था. जिसका वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1614550466163281921