भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के बीच सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी खेल तकनीकि को लेकर बड़ा बयान दिया है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच नॉर्टिंघम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन, भारतीय गेंदबाज ने पहले ही दिन इंग्लिश खिलाड़ियों को 183 रन पर समेट दिया था. इसके बाद भारत ने अच्छी शुरूआत की थी. लेकिन, खेल के दूसरे दिन 4 विकेट टीम ने 20 रन के अंदर गंवा दिए.
हिटमैन ने अपने खेल तकनीक में किए बदलाव
इस बीच हिटमैन का कहनाहै कि, इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सफल होने के लिए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं. जिसमें गेंद को शरीर के करीब खेलना और क्रीज का इस्तेमाल करने जैसी चीजें शामिल है. साथ ही ये बाचत भी स्पष्ट कर दी है कि, वो मौका मिलने पर बड़े शॉट्स जरूर खेलेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ क्रीज पर जमने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली पारी में (IND vs ENG) 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. खेल के दूसरे दिन उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 125 रन बना लिए थे. इसके बाद पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. हालांकि हिटमैन का आउट होना भारत के लिए सबसे बड़ा विकेट साबित हुआ. क्योंकि 17 रनके अंदर टीम इंडिया ने अपने 4 अहम विकेट खो दिए.
बल्ले को शरीर के पास रखकर खेलने का प्रयास जारी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में बातचीत करते हुए कहा कि,
‘हां आपको काफी कुछ बदलना होता है और कुछ ऐसा ही मैंने भी किया है. जब गेंद स्विंग होती है तो आपके खेल के बहुत सारे तकनीकी पहलू होते हैं. जिसका आपको एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल करने की जरूरत होती है. इन परिस्थितियों में खेलना कभी आसान नहीं होता. लेकिन, आप मुश्किल परिस्थितियों में हमेशा खुद को एक बल्लेबाज के तौर पर चुनौती देते हैं. मैं भी यही करने का प्रयास कर रहा हूं.’
इसी सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि,
‘मैंने अपनी तकनीक में भी कुछ बदलाव किए हैं. मैं क्रीज में ज्यादा हिलने-डुलने का प्रयास नहीं कर रहा हूं. बल्ले को शरीर के आसपास रखते हुए जितना हो सके स्थिर रहने की कोशिश में हूं.’
हालांकि उनका ये बदलाव खेल के दूसरे दिन पहले सेशन में साफ देखने को मिल रहा था. लेकिन, आखिर में पुल शॉट के चक्कर में वो अपना विकेट दे बैठे. इस शॉट का भी उन्होंने बचाव किया.
पुल शॉट का हिटमैन ने किया बचाव
केएल के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 97 रन की साझेदारी की इसके बाद ओली रॉबिन्सन की शाॅर्ट पिच गेंद पर अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलकर आउट हो गए. सैम करेन ने बाउंड्री पर उनका कैच लपका. इस बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,
‘जैसे आपने कहा कि यह मेरा पसंदीदा शॉट है. इस वजह से मुझे शॉट खेलना है. हमें खेल के पहले घंटे में कोई खराब गेंद नहीं मिली और उनके गेंदबाज काफी अनुशासित थे.’