भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कुछ समय पहले तक टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं दिए गए थे। लेकिन, जैसे ही इस सीमित ओवरों के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया गया। उन्होंने हमेशा अपने बल्ले से टीम को बड़े से बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया है। सच तो यह है कि रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपने बल्ले का जौहर दिखाया है। सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर भी बल्लेबाजी में माहिर हो चुके हैं, इसकी झलक वो पहले नॉटिंघम और अब लॉर्ड्स के मैदान पर भी दिखा चुके हैं।
लॉर्ड्स के मैदान पर Rohit Sharma ने जड़ा अर्धशतक
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर टीम के लिए बेहतर साबित करने का सपना सभी क्रिकेटर्स का होता है। हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खुद को बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में साबित किया है। इतना ही नहीं नॉटिंघम के मैदान पर दोनों ही पारियों में उन्होंने अन्य बल्लेबाजों से जुझारू बल्लेबाजी की थी।
लॉर्ड्स के मैदान पर Rohit Sharma ने भारतीय टीम की पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलवाई है। हालांकि वो बदकिस्मत रहे कि जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए और शतक से चूक गए। रोहित शर्मा (83) ने आउट होने से पहले केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की थी।
शतक से चूके Rohit Sharma
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी और 70 साल बाद 100 रन से ज्यादा की सलामी साझेदारी निभाई। केएल राहुल एक छोर पर बस खड़े ही रहे और रोहित शर्मा ने तेजतर्रार रनों की झड़ी लगा दी। उन्होंने लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर 145 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली।
वैसे आपको बता दें कि Rohit Sharma अगर शतक लगा देते तो यह विदेशी जमीन पर उनका पहला शतक होता। इससे पहले उनके नाम टेस्ट मैचों में 7 शतक दर्ज हैं, यह सभी भारतीय जमीन पर ही बने हैं। वैसे रोहित शर्मा की इस पारी ने उनके आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक हिटमैन की इस पारी के बाद उनकी वाहवाही कर रहे हैं।
Well played, Rohit. 💯
No doubt, the BEST opener! 🔥#RohitSharma #ENGvsIND pic.twitter.com/QGHF6puqi2— Riddhima. (@RiddhimaVarsh17) August 12, 2021
So well played @ImRo45🔥
You make me so happy🥺
Wish it could be converted in to 100 just wanted to see ur 💯 at Lord's 😩😢😢Thank You So Much for this moment 🥺❤️ so PROUD OF YOU🥰#RohitSharma pic.twitter.com/Vq1w7j5xVA
— Bhagya ⛄♪ (@ShreePani45) August 12, 2021
Rohit Sharma's innings comes to an end on 83.
Live - https://t.co/KGM2YELLde #ENGvIND pic.twitter.com/2omhy77DFq
— BCCI (@BCCI) August 12, 2021
𝔸 𝕋𝕣𝕖𝕒𝕥 𝕗𝕣𝕠𝕞 ℝ𝕠𝕙𝕚𝕥 𝕊𝕙𝕒𝕣𝕞𝕒 𝕒𝕥 𝕃𝕠𝕣𝕕𝕤!
He stood tall in testing conditions, with patience and class scaled up to 83 runs from 145 deliveries, giving India a solid start.#OneFamily #MumbaiIndians #ENGvIND @ImRo45 @BCCI pic.twitter.com/cXjGzNci1A
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 12, 2021
Master of PULL SHOT👑@ImRo45 #RohitSharma pic.twitter.com/BIgoKeu26w
— BANG ROHIT HATERS (@BangRohitHaters) August 12, 2021
💔 That was test match batting of the highest quality that too in testing conditions. Well played @ImRo45 👏🏻 #ENGvsIND pic.twitter.com/amZ5rBtHmR
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 12, 2021
Missed his well deserved century by few runs😭 well played hitman!❤️#RohitSharma #ENGvsIND pic.twitter.com/BD9sUy0uTl
— Neha Sharma (@imneha30) August 12, 2021
Every Indian Fan after watching #RohitSharma's Innings 👏👊💥#ENGvIND pic.twitter.com/eOzpdKuPRD
— Thyview (@Thyview) August 12, 2021
The Dreams Ends, Rohit Sharma Undone By A Peach From Anderson At 83. But We Are Proud The Way He Faught And Made History With Rahul At Lords.
Well Played @ImRo45 👊#RohitSharma #Rohitions45 #INDvENG pic.twitter.com/j465Pd0lUs
— Rohit Sharma(Fan Page) (@rohitionss45) August 12, 2021