केएल राहुल को टीम में रखने के लिए BCCI से भिड़ पड़े रोहित शर्मा, संजू सैमसन को बाहर करने के लिए की राजनीति!
Published - 28 Dec 2022, 07:33 AM

IND vs SL: केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक गुत्थी बनते जा रहे हैं, भरपूर प्रतिभा होने के बावजूद वह अपनर प्रदर्शन के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जाते हैं, दूसरी ओर संजू सैमसन जैसे होनहार खिलाड़ी को अभी भी नियमित मौकों की तलाश में टीम से बाहर बैठना पड़ता है।
टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है जिसमें एक बार फिर केएल राहुल को दल का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि उनके चयन को लेकर रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं के बीच तीखी बहसबाजी भी देखने को मिली थी।
संजू सैमसन और केएल राहुल के बीच छिड़ी थी जंग
दरअसल, खबर है कि श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति केएल राहुल (KL Rahul) के बजाय संजू सैमसन को मौका देने का विचार कर रहे थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के आदेश पर चयनकर्ताओं ने अपने हाथ नीचे करते हुए केएल राहुल को टीम में जगह दी। अगर इस खबर में जरा सी भी सच्चाई है तो यह साफ तौर पर हिटमैन के द्वारा की गई राजनीति मानी जा सकती है।
क्योंकि आंकड़ों के आईने में केएल राहुल (KL Rahul) और संजू सैमसन के बीच का फर्क साफ देखा जा सकता है। साल 2022 में राहुल ने 10 वनडे मुकाबलों में सिर्फ 27.89 की औसत और 80 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 251 रन बनाए हैं। तो वहीं संजू ने 10 मैचों में 66 की औसत के साथ 330 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 104 का रहा है।
KL Rahul समेत दिग्गजों का टी20 टीम से कटा पत्ता
इसके साथ ही आपको बता दें कि साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पहली सीरीज घर पर ही श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली है। 3 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा, वहीं 12 जनवरी से इतने ही मैचों की वनडे शृंखला की भी शुरुआत हो जाएगी। बीसीसीआई की ओर से इन दोनों सीरीज के लिए दल का ऐलान कर दिया गया है।
जिसमें सबसे ज्यादा उल्लेखनीय बात ये है कि हार्दिक पंड्या को टी20 की कप्तानी सौंपी गई है। व कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक को ही वनडे का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया है, वनडे के कप्तान रोहित शर्मा ही है।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया -
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्याकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान, ऋतुराज, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया -
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें - “इसको तो 7 जन्म के लिए बाहर कर दो”, ऋषभ पंत का ODI और T20 से हुआ पत्ता साफ, तो फैंस ने जमकर लिए मजे