Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर सभी निगाहें टिकी हुई हैं. खासकर बांग्लादेशी टीम पर. क्योंकि, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रच दिया. मेहमान टीम के कप्तान नजमुल हुसैल शांतों भारत को भी भारत में हराने के सपने देख रहे हैं.
वहीं अब चेन्नई टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्हें बांग्लादेश की ताकतवर बताकर सवालों के जरिए घेरने की कोशिश की. जिस पर हिटमैन का जवाब वाकई भारतीय फैंस को खुश कर देने वाला था. आइए जानते हैं रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कुछ कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rohit Sharma दिया मुंहतोड़ जवाब
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने मस्त-मौला अंंदाज के लिए जाने जाते हैं.
- जब वह कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट्स के अटपटे सवालों का सामना करते हैं तो वह उसी अंदाज में जवाब देने में पीछे नहीं रहते.
- दरअसल बांग्लादेश की ओर से इस टेस्ट सीरीज में भारत को हराने के लिए बहुत कुछ कहा.
- वहीं अब हिटमैन ने चेन्नई में खेले जाने वाले टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने मेहमान टीम को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा,
''सभी टीमों को इंडिया को हराने में मजा आता हैं. मजे लेने दो उन्हें.. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत कुछ कहा. हम उस पर ध्यान नहीं देते बल्कि अपने खेल पर फोकस करते हैं.''
''मेरे दिमाग में केवल यही रहता है कि...''
- किसी भी द्विपक्षीय सीरीज से पहले सभी टीमें माइंड गेम खेलने की कोशिश करती हैं. इस साल टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई इंग्लैंड ने क्या कुछ नहीं कहा.
- टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने बैज बॉल में भारत को फंसाने की चेतावनी तक दें डाली थी. लेकिन, क्या इंग्लैंड अपने जाल में खुद ही फंस गई.
- वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपने प्लान के बारे में बताया कि
''मेरे दिमाग में केवल एक ही चीज चलती है कि मैं कैसे जीत सकता हूं. हम क्रिकेटर्स के बाद ज्यादा समय नहीं होता. इसलिए हम जो मैदान पर करते हैं उससे जीतना चाहते हैं.''
जानिए वर्कलॉड पर कहा बोले रोहित ?
क्रिकेट में वर्कलॉड मैनेज करने को लेकर अलग-अलग राय देखने को मिलती है. क्योंकि, तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों छोटी टीमों के खिलाफ आरान दें दिया जाता हैं. जैसा हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर गिल को कप्तान बनाया गया तो रोहित-विराट और बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों रेस्ट दिया गया. वहीं मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूछा गया तो उन्होंने कहा,
''हम चाहते हैं कि बेस्ट और सीनियर खिलाड़ी हमेशा खेले. लेकिन, टेस्ट मैच के दौरान टी20 हो रहा हैं तो जिस पर वर्कलॉड का ध्यान रखना पड़ता हैं. हमने बुमराह को आराम देकर सिराज को इस्तेमाल किया था.''
यह भी पढ़े: IND vs BAN सीरीज से पहले बड़ी खबर, एक साथ टीम के लिए खेलेंगे ये तीनों भाई