भारतीय टीम के व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंजरी से रिकवर करते हुए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम में वापसी कर रहे हैं. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कल से यानी 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जानी है. जिसके लिए टीम इंडिया जी तोड़ मेहनत कर रही है. वहीं केएल राहुल सीरीज़ के पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं. जिसके चलते मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया था. इसी के साथ रोहित (Rohit Sharma) ने प्रेस कांफ्रेंस में आज ज़ाहिर कर दिया कि कल उनके साथ ओपनिंग करने मैदान में कौन उतरेगा.
ईशान किशन और Rohit Sharma की उतरेगी सलामी जोड़ी
कल से भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. सीरीज़ के तीनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. आपको बता दें कि पहले वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम शुक्रवार को ज़बरदस्त प्रैक्टिस सेशन करती हुई दिखाई दी है. सभी खिलाड़ी नेट्स में खूब पसीना बहा रहा थे.
कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज इस बात की पुष्टि की है कि उनके साथ कल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे. आपको बता दें कि, सीरीज़ के पहले मुकाबले के लिए केएल राहुल उपलब्ध नहीं है जिसके चलते मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन वे अब तक क्वारंटीन में ही हैं. साथ ही भारतीय टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं जिसकी वजह से उनको आइसोलेट कर दिया गया है. ऐसे में ईशान किशन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए प्रबल दावेदार थे.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "मेरे साथ बल्लेबाजी की शुरुआत ईशान किशन करेंगे। मयंक अग्रवाल अभी भी क्वारंटाइन में हैं."
इसके अलावा बता दें कि, भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और नवदीप सैनी के साथ टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप कोरोना पॉज़िटिव आए हैं और साथ ही 3 सपोर्ट स्टाफ के मेंबर भी कोरोना की चपेट में आए हैं.
भारत और वेस्टइंडीज़ का शेड्यूल
वनडे सीरीज़ के बाद भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ भी खेली जाएगी. सीरीज़ के तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे.
वनडे सीरीज़ शेड्यूल:
1) 06 फरवरी, भारत और वेस्ट इंडीज़ - पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला वेन्यू: अहमदाबाद
2) 09 फरवरी, भारत और वेस्ट इंडीज़ - दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला वेन्यू: अहमदाबाद
3) 11 फरवरी, भारत और वेस्ट इंडीज़ - तीसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला वेन्यू: अहमदाबाद
T20I सीरीज़ शेड्यूल:
1) 16 फरवरी, भारत और वेस्ट इंडीज़ - पहला T20I मुकाबला वेन्यू: कोलकाता
2) 18 फरवरी, भारत और वेस्ट इंडीज़ - दूसरा T20I मुकाबला वेन्यू: कोलकाता
3) 20 फरवरी, भारत और वेस्ट इंडीज़ - तीसरा T20I मुकाबला वेन्यू: कोलकाता