रोहित शर्मा ने तैयार किया पैट कमिंस को उसके ही घर में चुप कराने का प्लान, इन 3 धुरंधरों के दम पर ऑस्ट्रेलिया करेंगे फतेह

author-image
CA Hindi Desk
New Update
rohit-sharma-prepared-a-plan-to-silence-pat-cummins-in-his-own-country-through-these-3-indian-players

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच साल के आखिर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 नबंर को पर्थ स्टेडियम में पहले टेस्ट के साथ होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयारियां भी शुरु कर दी है।

टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम करे और हैट्रिक लगाए। इसके लिए भारतीय कप्तान ने अपने 3 धुरंधर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तैयार भी कर लिया है। आइए नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर।

यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत पर भड़के शुभमन गिल

1.शुभमन गिल

टीम इंडिया (Team India) के प्रिंस शुभमन गिल (Shubhman Gill) पिछली बार की तरह इस बार भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। गिल इस समय पूरी तरह से फॉर्म में हैं।

उन्हें कोहली से पहले तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने की जगह भेजा जा रहा है। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 44.40 की औसत से 444 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पूरी उम्मीद होगी कि इस बार भी वो भारत को जीत दिलाने में बल्ले से अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

2.जसप्रीत बुमराह

भारत को टी20 विश्व कप का विजेता बनाने और बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद एक बार फिर जसप्रीत बुमराह चर्चा में हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। BGT में इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस सीरीज में खेले गए 7 मैचों में बुमराह ने 21.25 की औसत से 32 विकेट चटकाए हैं।

कंगारुओं के घर में अपनी टीम की जीत की हैट्रिक के लिए बुमराह सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  2024-25 में ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद रखेंगे जैसा उनका हालिया फॉर्म विरोधियों के खिलाफ रहा है।

3.ऋषभ पंत

लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हो चुकी है। उन्होंने आते ही अपने पहले ही मुकाबले में शतक भी जड़ा। ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 72.13 की स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए हैं। 2021 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पंत ने भारत को सीरीज जिताने में काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस सीरीज में पंत ने 68.50  की औसत से 274 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN दूसरे टेस्ट से पहले श्रेयस अय्यर को मिली टीम में एंट्री, इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

Rohit Sharma ind vs aus rishabh pant IND vs BAN Shubhman Gill Border Gavaskar Trophy 2024-25