"अब इन दोनों को...", शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप या नहीं? रोहित शर्मा ने दिया जवाब

Published - 14 Jan 2024, 05:27 PM

"अब इन दोनों को...", शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप या नहीं? Rohit Sharma ने दिया...

रविवार को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तूफ़ानी पारी के बूते भारतीय टीम दिए गए टारगेट को आसानी से चेज़ करने में सफल रही। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। तो चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि दूसरे मैच में मिली जीत पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कुछ कहा?

Rohit Sharma ने अपना 150वां टी20 मुकाबला खेलने पर दिया बयान

rohit sharma

इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टी20 करियर का 150वां मुकाबला खेला गया, जिसके बाद वह काफी खुश नजर आए। ऐसे में उन्होंने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि,

"जीत की ख़ुशी तो है ही। 2007 से ही इस यात्रा के दौरान मैंने हर स्मृति का लुत्फ़ उठाया है। जिस तरह का प्रदर्शन हमारे खिलाड़ियों ने किया वह गौरवान्वित करने वाला है। इसके बारे में बात करना एक बात है, लेकिन वास्तव में वहां जाना और उस तरह से खेलना एक गर्व की अनुभूति है। पिछले दोनों मुक़ाबलों में हमने हर पहलू में अच्छा किया है। हमने बहुत सारे बक्सों पर सही का निशान लगाया है।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma हुए इन दो खिलाड़ियों को मुरीद

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात को आगे बढ़ाते हुए टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,

"यशस्वी ने सिर्फ़ टी20 में ही नहीं बल्कि टेस्ट में भी यह साबित किया है कि वह क्या कर सकते हैं। सिर्फ़ टैलेंट ही नहीं बल्कि उनका शॉट सेलेक्शन भी बेहतरीन है। शिवम दुबे ने प्रभावित किया। ख़ास तौर पर जिस तरह वह स्पिनर्स पर आक्रमण करते हैं वह क़ाबिल ए तारीफ़ है। यही उनकी भूमिका है और उन्होंने आकर हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।"

गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल ने 200 की स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। दूसरी ओर, शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 63 की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। यह इस सीरीज में उनका दूसरा अर्धशतक है। बता दें कि मैच भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर