"मैंने विराट से सीखा कि...", कोहली की कप्तानी के इस दांव से रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त, जीत के बाद किया बड़ा खुलासा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Rohit Sharma - Virat Kohli - IND vs AUS Nagpur Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चार मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को एक पारी और 132 रनों से ताबड़तोड़ जीत मिली। टीम इंडिया ने सीरीज का आगाजा जीत के साथ किया। इसी के साथ ही भारत श्रृंखला में 1-0 से आगे निकल गया है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाजो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Rohit Sharma ने कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे

IND vs SL: रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- 100वां टेस्ट स्पेशल बनाना चाहेंगे - India captain Rohit Sharma lauds Virat Kohli ahead of his 100th Test

मैन इन ब्लू टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ मिली आगाजी जीत से बेहद खुश नजर आ रहे है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो ने टीम की जीत में बराबर का योगदान दिया। वहीं अक्षर पटेल और जडेजा ने और खिलाड़ियों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा टीम की जीत में भूमिका निभाई। इसी बीच रोहित ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े है। उन्होंने कहा कि,

"जब विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे, ये लोग गेंदबाजी कर रहे थे, मैंने सीखा कि वे कैसे दबाव बनाए रखते हैं और विकेट कैसे निकालते हैं। मैं भी ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं।" 

Rohit Sharma ने खेली शानदार पारी

Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा ने शतक जड़कर रचा इतिहास, बन गए ऐसे पहले भारतीय कप्तान - Rohit Sharma 100 become first indian captain to scored centuries in all formats ind vs

मैच की शुरूआत से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा कयास लगाए जा रहे थे कि पिच टेस्ट मैच के अनुकूल नहीं है। लेकिन, हिटमैन (Rohit Sharma) ने इस पिच पर शतक जड़कर आलोचको का मुंह बंद कर दिया है। उन्होंने मैदान के चारो तरफ छक्के चौको की बरसात की।

हालांकि, इस दौरान क्रीज पर कोई उनका साथ नहीं दे रहा था। केवल जडेजा को छोड़ दे तो कोई भी सीनियर खिलाड़ी ज्यादा देर तक उनका साथ नहीं दे सका। लेकिन, 120 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा पैट कमिंस का शिकार बने। उन्होंने आउट होने से पहले 12 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े।

ind vs aus Border-Gavaskar trophy