"ये जीत मैंने नहीं बल्कि...", मैन ऑफ द मैच बनकर रोहित शर्मा ने दिखाई दरियादिली, इन 2 भारतीय स्टार को माना जीत का असली हीरो

author-image
Lokesh Sharma
New Update
मैन ऑफ द मैच बनकर रोहित शर्मा ने दिखाई दरियादिली, इन 2 भारतीय स्टार को माना जीत का असली हीरो

रोहित शर्मा: आईपीएल 2023 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के गढ़ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहा। अंत में इस मुकाबले की आखिरी गेंद पर टिम डेविड ने हिटमैन एंड कम्पनी को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा सीजन की मिली पहली जीत के मारे फूले नहीं समा रहे है। उन्होंने तिलक वर्मा की तरीफ करते हुए इस जीत को खास अंदाज में सेलेब्रेट किया। और उन्होंन मैच के बाद टीम को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया भी दी।

मिली जीत बहुत खास है- रोहित शर्मा

publive-image

कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दिल्ली की पिच पर अपना आखिरी मुकाबला खेले थे। इस पिच पर स्पिनर को काफी ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में रोहित शर्मा ने दूसरी पारी की शुरूआत पावरप्ले में गजब के अंदाज में की। उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बटोरे थे। इसी बीच रोहित शर्मा ने इसे लेकर कहा कि,

"मैच जीतना सबसे अहम है। हम पहले गेम से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे पास मुंबई में एक शिविर था, परिणाम (हमारे पक्ष में) प्राप्त करना अच्छा लगता है। पहली जीत हमेशा खास होती है। हमने हाल ही में यहां एक टेस्ट मैच खेला था, पिच अलग दिख रही थी।

इस पिच पर धीमे गेंदबाज को आउट करना अहम था। स्पिनरों ने हमें खेल में बनाए रखा। हमें लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। मैंने सोचा कि सभी ने अपना हाथ ऊपर कर दिया है। हमें इसे टीम के लिए गिनना था। मुझे पावरप्ले का उपयोग करने की जरूरत थी, मुझे पता था कि हमें आक्रमण करते रहना है और अपने मौके लेने हैं।"

रोहित शर्मा ने की तिलक वर्मा की तारीफ

dc vs mi

रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर टीम की जीत की नीव रखी। उन्होंने तिलक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। इसी को लेकर हिटमैन ने कहा कि,

"मैंने साझेदारी बनाने की कोशिश की, तिलक के साथ अच्छा संवाद था। हमारे लिए अच्छी साझेदारी होना जरूरी था। हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले आईपीएल नहीं खेला है, इसलिए उन पर विश्वास करना महत्वपूर्ण है। उन्हें वह आत्मविश्वास दें और हम ड्रेसिंग रूम में एक स्वस्थ वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कठोर परिवर्तन करने की आवश्यकता नहीं है, यह वास्तव में महत्वपूर्ण है।"

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में मैच जीताऊ पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदो का सामना करते हुए 65 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 44 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

रोहित शर्मा DC VS MI IPL 2023 तिलक वर्मा