रोहित शर्मा पर भी चढ़ा इस बॉलीवुड फिल्म का खुमार, तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए भारतीय कप्तान

author-image
Nishant Kumar
New Update
rohit-sharma-praised-12th-fail-movie-said-really-good-film

Rohit Sharma: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने एक फिल्म के बारे में बात की. हिटमैन से बात करते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने एक फिल्म देखी और वह फिल्म उन्हें बहुत पसंद आई.

Rohit Sharma ने इस फिल्म के हुए दीवाने

 Rohit Sharma, team india

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड फिल्म 12वीं फेल खूब तारीफें बटोर रही है. आईएएस अधिकारी बनने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति की सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म को अविश्वसनीय प्रशंसा और अपार सफलता मिली है.अभिनेता विक्रांत मैसी और विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म पूरी दुनिया में पसंद की जा रही है. खास बात यह है कि फिल्म 12th फेल को कई बड़ी हस्तियां भी पसंद कर रही हैं और फिल्म का समर्थन कर रही हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)भी फिल्म के दीवाने हो गए हैं.

रोहित ने फिल्म 12th को बताया शानदार

publive-image

दरअसल, एक इवेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित फिल्म के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान से सवाल पूछा जाता है कि क्या कोई ऐसी फिल्म या शो है जो आपने हाल ही में देखा हो? इसके जवाब में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कहते हैं- "मैंने 12वीं फेल फिल्म देखी। यह एक अच्छी फिल्म है." वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

यहां वीडियो देखें

इंग्लैंड के खिलाफ Rohit Sharma का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

गौरतलब है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 10 दिन के ब्रेक पर है. हैदराबाद में पहले टेस्ट में 28 रन की चौंकाने वाली हार के बाद, टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में 106 रन की जीत के साथ वापसी की और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. इन दोनों मैचों में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक दो टेस्ट मैचों में केवल 90 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 39 और औसत 22.50 है.

ये भी पढ़ें: ईशान बने कप्तान, चहल उपकप्तान, जिम्बाब्वे के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 15 युवाओं को मिला मौका

team india Rohit Sharma Ind vs Eng