"उसकी तारीफ करने के लिए शब्द भी कम है", सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के फैन हुए रोहित शर्मा

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma Praise Suryakumar Yadav

IND vs HK: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयरथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एशिया कप 2022 में धुआंधार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने सुपर-4 में जगह बना ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 31 अगस्त की रात को भारत ने अपने ग्रुप-बी की दूसरी टीम हांग-कांग को 40 रनों से एकतरफा मात दी है। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वहीं अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन पर हिटमैन ने मैच के बाद प्रतिक्रिया भी दी है।

Rohit Sharma ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर दिया बयान

Image

हांग-कांग के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के धाकड़ मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी की है। जब टीम मुश्किल दौर में फंसी थी तो उन्होंने विराट कोहली का साथ निभाते हुए एक ऐसी पारी खेली जिसके लिए सालों साल याद किया जाएगा। सूर्य ने मात्र 26 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। उनकी इस पारी से खुश होकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद यादव की तारीफ के पुलिंदे बांधे। भारतीय कप्तान ने कहा,

"हमने शुरुआत में काफी अच्छी बल्लेबाजी की, बहुत अच्छा स्कोर बनाया। हम गेंद से थोड़ा बेहतर कर सकते थे। सूर्यकुमार यादव ने आज जिस तरह की पारी खेली,उसके लिए शब्द कम होंगे। हमने उसको अक्सर ऐसे पारी खेलते हुए देखा है वह बस बाहर आता है और निडर होकर बल्लेबाजी करता है जिसकी टीम उससे उम्मीद करती है। आज उन्होंने जो कुछ शॉट खेले, जो क्रिकेट की किताब में कहीं नहीं लिखे गए हैं। उनको देखना बहुत सुखद रहा, शॉट चयन भी महत्वपूर्ण था।"

IND vs HK मैच का लेखा जोखा

Image

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में अपने दूसरे मुकाबले में हांग-कांग को 40 रनों से मात दी है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हांग-कांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस अपने नाम करते हुए टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसे बखूबी कुबूल करते हुए भारतीय बल्लेबाजो ने 192 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। लिहाजा 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांग-कांग अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 152 रन ही बना सकी। मसलन टीम इंडिया ने 40 रनों के मार्जिन से जीत अपने नाम की।

team india Rohit Sharma Suryakumar Yadav Asia Cup 2022 IND vs HK