"उन्हें बोलना पड़ता है रुक जाओ", शमी-सिराज की तूफ़ानी गेंदबाजी पर रोहित शर्मा का मजेदार बयान, खोले ट्रेनिंग के कई बड़े राज

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rohit Sharma Statement

Rohit Sharma: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी शनिवार को रायपुर में खेला गया. जिसमें भारत ने आसानी से 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से श्रृंखला में अजय बढ़त हासिल करने के साथ-साथ सीरीज़ भी अपने नाम कर ली. भारतीय क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत में मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. वहीं अब मैच के बाद हिटमैन (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान भी दिया है.

Rohit Sharma ने ऐतिहासिक जीत के बाद दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर प्रशंसा की है. बता दें कि दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में सभी गेंदबाज़ों को कम से कम 1-1 विकेट ली है. हालांकि टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ मोहम्मद शामी रहे. जिन्होनें 3 विकेट अपने नाम किए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने गेंदबाज़ों को लेकर कहा कि,

"इन पिछले मैचों में गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. विशेषकर भारत में इस प्रकार की गेंदबाज़ी करना आसान नहीं है. इन खिलाड़ियों के पास कौशल है और वह बहुत मेहनत कर रहे हैं. उन्हें सफलता मिलते देखना बहुत अच्छा लगता है. जब हमने कल ट्रेनिंग की तब गेंद हरकत कर रही थी. हम जानते थे कि अगर उनके पास 250 का स्कोर होता तो हमें चुनौती होती. पहले मैच में हमने पहले बल्लेबाज़ी की और आज लक्ष्य का पीछा किया. मुझे नहीं पता कि हम इंदौर में पहले क्या करेंगे."

शामी और सिराज पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Mohammed Siraj-Mohammed shami

रोहित शर्मा ने आगे अपने बयान में इस बात का खुलासा किया कि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शामी और मोहम्मद सिराज और गेंदबाज़ी करना चाहते थे. यानी लंबा स्पेल डालना चाहते थे. इसी के साथ उन्होंने इस बात का भी अपने बयान में ज़िक्र किया कि वह अपनी बल्लेबाज़ी से प्रसन्न हैं. रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि,

"इन पांच मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम में उत्साह की लहर है और एक अच्छा माहौल है. (15 पर पांच के स्कोर पर) शमी और सिराज और गेंदबाज़ी करना चाहते थे लेकिन मुझे उन्हें बताना पड़ा कि रुक जाओ एक टेस्ट सीरीज़ आ रही है और अन्य गेंदबाज़ भी है. पिछले मैचों में मैंने गेंदबाज़ों पर हावी होने का प्रयास किया है. मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि बड़ा स्कोर आया नहीं है लेकिन मैं अपनी बल्लेबाज़ी से प्रसन्न हूं."

यह भी पढ़े: IND vs NZ: मैच में बने कुल 15 रिकार्ड्स, न्यूजीलैंड ने अपने इतिहास का बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, तो रोहित ने कप्तानी से रचा इतिहास

Rohit Sharma indian cricket team IND vs NZ New Zealand cricket team IND vs NZ 2023 IND vs NZ 2nd ODI 2023