ENG vs IND: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 100 रनों की करारी हार मिली है। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी ने पूरी तरह से निराश किया है, इंग्लैंड के द्वारा सिर्फ 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम अपने निर्धारित 50 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 146 रनों के संयुक्त स्कोर पर सिमट गई। जिसके लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है।
टीम इंडिया को मिली 100 रनों की बड़ी हार
भारत की ओर से ENG vs IND दूसरे वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी का मुजायरा किया गया है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने मेजबानों को रन बनाने का मौका नहीं दिया है। साथ ही मिडल ओवर में हार्दिक पांड्या और युजवेन्द्र चहल ने भी अपनी भूमिका निभाते हुए इंग्लैंड पर लगातार दबाव में रखा। चहल ने इस मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जिसके चलते टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात्र 246 रनों पर रोक दिया था।
247 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। ENG vs IND मैच में दबाव में सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शून्य पर आउट हुए। शिखर धवन(9), विराट कोहली(16) और ऋषभ पंत(0) भी कुछ कमाल नहीं कर सके। हालांकि सूर्यकुमार(27), हार्दिक(29) और जडेजा(29) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। अंत में टीम इंडिया मात्र 146 रन पर सिमट गई।
Rohit Sharma ने हार के बाद बल्लेबाजों पर फोड़ा ठीकरा
इस हार के बाद टीम इंडिया ने सीरीज को दूसरे ही मैच में अपने नाम करने का मौका गंवा दिया है। मैच के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। लेकिन बल्लेबाजी में काफी गलतियां हुई है, पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में रोहित (Rohit Sharma) ने कहा,
हमने शुरुआत में काफी अच्छी गेंदबाजी की बीच में मोईन और विली के साथ साझेदारी की। इस लक्ष्य का पीछा आसानी से किया जा सकता था लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। कुल मिलाकर हमने अच्छी गेंदबाजी की।
पिच ने मुझे चौंका दिया, शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को सुनिश्चित करना होगा कि कोई एक खिलाड़ी लंबे समय तक बल्लेबाजी करे। आखिरी मैच मैनचेस्टर में रोमांचक होने जा रहा है। देखना होगा कि हमें और बेहतर करने के लिए क्या करना है।