रोहित शर्मा ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर लिए गेंदबाजों के रिमांड, तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए जड़ डाले इतने रन
Published - 19 Oct 2023, 07:18 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारत में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है, जिसमें बेहद रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल रहा है. इसके अलावा देश में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुस्ताक अली टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है. 16 अक्टूबर से इसकी सुचारु शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में अब तक काफी रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल रहा है. साथ ही कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. इसी सीरीज में हालिया मैच में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है.
Rohit Sharma ने बल्ले से मचाया तूफान
आपको बता दें कि यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि हरियाणा के खिलाड़ी रोहित प्रमोद शर्मा हैं. दरअसल, मुस्ताक अली ट्रॉफी में आज यानी 19 अक्टूबर को ग्रुप ए में हरियाणा और जम्मू कश्मीर के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जम्मू कश्मीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान हरियाणा की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज हर्षल पटेल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये.
रोहित शर्मा ने खेली नाबाद 47 रन की पारी
इस दौरान दूसरे सलामी बल्लेबाज अनिल शर्मा ने पारी को संभाला. लेकिन जिस बल्लेबाज ने अपनी पारी से सबका ध्यान खींचा. वो थे युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma). पांचवें नंबर पर आकर उन्होंने नाबाद 47 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया. 3 छक्कों और 1 चोक की मदद से 47 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167 का रहा है. इन आंकड़ों को देखकर बल्लेबाज के बल्लेबाजी प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
हरियाणा ने दिया 179 का लक्ष्य
इसके अलावा हरियाणा बनाम जम्मू कश्मीर मैच की बात करें तो हरियाणा ने अनिल शर्मा के 89 रन और रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के 47 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 178 रन बनाए. हरियाणा ने जम्मू-कश्मीर को 20 ओवर में 179 रनों का लक्ष्य दिया है. खबर लिखे जाने तक जम्मू-कश्मीर के 4 विकेट गिर चुके हैं. इस दौरान टीम का स्कोर 6 ओवर में सिर्फ 37 रन है.
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ गिल का कटेगा पत्ता, तो रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, हो गया ऐलान!
ये भी पढ़ें : फैंस के लिए आई बुरी खबर, वर्ल्ड कप के बीच रोहित शर्मा पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, गम में डूबे हिटमैन
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर