6,6,6,6,6,6,6...... रोहित शर्मा ने खेली 264 रन की तूफानी पारी, 33 चौके 9 छक्कों से गेंदबाजों की हिलाई दुनिया

Published - 13 Nov 2025, 03:05 PM | Updated - 13 Nov 2025, 03:06 PM

Rohit Sharma

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने व्हाइट बॉल क्रिकेट करियर में कारनामे भी इस तरह के किए हैं कि दुनिया उन्हें हिटमैन के नाम से भी बुलाती है।

एक ऐसी ही पारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी जिसने दुनिया को यह बता दिया था कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। उन्होंने 264 रनों की पारी खेली थी। चलिए उस मुकाबले के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ Rohit Sharma ने रनों का लगाया अंबार

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर बल्लेबाजी में वह कारनामा कर दिखाया था जो इससे पहले किसी ने नहीं किया था। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में 264 रनों की शानदार पारी खेल डाली थी। आज भी वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी एक खिलाड़ी के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

33 चौके और 9 छक्कों की बदौलत खेली धमाकेदार पारी

भारत और श्रीलंका की टीम के बीच 13 नवंबर 2014 को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 264 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में रोहित ने 173 गेंद का सामना किया था जिसमें 33 चौके और 9 छक्के जड़ दिए थे। जिस तरीके से वह इस मुकाबले में बल्लेबाजी कर रहे थे एक पल के लिए तो ऐसा भी लग रहा था कि कहीं वह तिहरा शतक वनडे क्रिकेट में ना जड़ दें, लेकिन उनकी पारी 264 रनों पर रुकी।

यह भी पढ़ें: रचिन-कॉनवे रिलीज, पाथिराना रिटेन, IPL 2026 ऑक्शन में अब 30 करोड़ लेकर बैठेगी CSK

कुछ इस तरह का रहा मैच का हाल

इस मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शानदार 264 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 404 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद श्रीलंका की पारी 43.0 ओवर में सिर्फ 291 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम ने 163 रनों के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Rohit Sharma

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और श्रीलंका के खिलाफ दोहरे शतक जड़े हैं, जो यह बताने के लिए काफी है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में बड़े स्कोर बनाने की काबिलियत अगर किसी बल्लेबाज में है तो रोहित शर्मा उनमें सर्वोच्च स्थान पर रहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा की इस पारी ने फैंस का दिल जीत लिया था।

यह भी पढ़ें: PS-W vs MS-W Match Prediction in Hindi: WBBL के आठवें मुकाबले में कितना बनेगा स्कोर, कौन करेगा बल्ले और गेंद से कमाल? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Tagged:

team india Rohit Sharma ind vs sri

रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।

रोहित शर्मा ने 264 रन ईडन गार्डन मैदान पर बनाए थे।