क्या क्रिकेट खेलना भूल गए रोहित शर्मा? 2023 में बनाए सिर्फ इतने रन, गली-मोहल्ले के बच्चे भी खा जाए शर्म

author-image
Rubin Ahmad
New Update
क्या क्रिकेट खेलना भुल गए Rohit Sharma? साल 2023 में खेले 35 मुकाबले, बनाए सिर्फ इतने रन, इससे ज्यादा तो गली-मोहल्ले के बच्चे बना

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए जाने हैं. इसलिए उन्हें क्रिकेट में हिटमैन के नाम से जाना जाता है. लेकिन बीते साल भारतीय कप्तान का बल्ला बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर सकें. विश्व कप 2023 में उन्होंने भारत के आक्रामक शुरुआत तो दिलाई, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सकें. अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में भी फ्लॉप साबित हुए. आज हम इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि रोहित ने साल 2023 में आखिरकार कितने रन बनाए?

साल 2023 में नहीं चला Rohit Sharma का बल्ला!

publive-image Rohit Sharma

साल 2023 निकल चुका है, हम सब नए साल यानी 2024 में  प्रवेश कर चुके हैं. बीते साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 27 वनडे और 8 टेस्ट मैच खेले. जबकि कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला. यानी उन्होंने कुल 35 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि रोहित ने पूरे साल में कितने रन बना दिए होंगे. नहीं तो. तो चलिए हम आपको बारी-बारी विस्तार से बाताते हैं.

साल 2023 में 27 वनडे मैच खेले: सबसे पहले एकदिवसीस क्रिकेट के स्टेट्स पर नजर डालते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते साल कुल 27 वनडे मैच खेले. जिसमें उन्होंने 52. 29 की औसत से 1255 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक भी देखने को मिले.

साल 2023 में 8 टेस्ट मैच खेले: अब बात टेस्ट क्रिकेट की करते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2023 में कुल 8 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 41.92 की औसत से 545 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और इतने अर्धशतक देखने को मिले. जबकि उन्होंने कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला. जिसकी वजह से उस प्रारुप के आंकड़े इस लेख में सांझा नहीं किए गए हैं.

साउथ अफ्रीका में हिटमैन का फ्लॉप शो जारी

rohit sharma Rohit Sharma

टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फ्लॉप शॉ देखने को मिला. रोहित ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में शून्य रन बनाए. बता दें कि साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा का कोई खास ट्रेक रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने 2013-2023 के बीच अफ्रीका की धरती पर कुल 5 मैच खेले हैं. जिनकी 10 पारियों में 12.80 की खराब औसत से सिर्फ 128 रन बनाए है. इस दौरान 47 रनों की सर्वाधिक पारी खेली है.

यह भी पढ़ेंनए साल के साथ ही रोहित शर्मा ने बदले अपने तेवर, दोस्त का ही करियर खत्म करने की खाई कसम!

team india Rohit Sharma indian cricket team