IPL की रिश्तेदारी निभाने के लिए रोहित शर्मा ने चढ़ाई इस होनहार खिलाड़ी की बलि, अकेले दम पर जिता सकता है वर्ल्ड कप

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL की रिश्तेदारी निभाने के लिए Rohit Sharma ने चढ़ाई इस होनहार खिलाड़ी की बलि, भारत को अकेले दम पर जिता सकता है वर्ल्ड कप

Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में एक महीना बचा है. बता दें कि टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए बीबीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में इस टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया है.

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर पक्षपात का आरोप लग रहा है. रोहित ने टीम से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया है जो भारत को इस मेगा इवेंट में जीत दिला सकता है. उनकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिसका प्रदर्शन बेहद खराब है.

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी!

Sanju Samson

मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया में संजू सैमसन पर सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी है. हालांकि, इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव का बल्ला वनडे में नाकाम है. सूर्या के वनडे आंकड़े काफी खराब हैं. क्रिकेट पंडितों और अन्य विशेषज्ञों की मानें तो सूर्या को लेने के पीछे तर्क ये है कि सूर्या बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं.

ऐसे में वह टीम में फिनिशर के तौर पर भी खेल सकते हैं. हालांकि, अगर संजू सैमसन को मौका दिया जाए तो वह फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं. इसके अलावा वह मध्यक्रम में भी खेल सकते हैं. उनके वनडे आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं.

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का वनडे करियर

Sanju Samson

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टीम में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार यादव के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो सूर्य वनडे में 24.33 की औसत से रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. सूर्य ने अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ 511 रन ही बना सके हैं. वनडे की 24 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके यादव ने अब तक सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं. संजू सैमसन के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो सैमसन ने भारत के लिए अब तक 13 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 390 रन बनाए. सैमसन ने इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक लगाए हैं.

World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, एक्सर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम घोषित, 15 सदस्यीय दल में 5 ऑल राउंडर शामिल, अजिंक्य रहाणे बने कप्तान

Sanju Samson Suryakumar Yadav World Cup 2023