IND vs SA: Rohit Sharma ने पास किया पहला फिटनेस टेस्ट, मगर इन 2 खिलाड़ियों की फिटनेस अभी भी संदेह के घेरे में...

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rohit Sharma

IND vs SA: लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. जिसके बाद उनकी जगह गुजरात प्रियांक पंचाल (Priyank Panchal) को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया. भारतीय टीम को इस दौरे पर 3 टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है. हालाँकि उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक काफी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल रोहित (Rohit Sharma) चोट से वापसी कर वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पुरी तरह से तैयार है.

टीम इंडिया के लिए आई खुश कर देने वाली खबर

Rohit Sharma

साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट से उबरकर वापसी के लिए पुरी तरह से तैयार है. रोहित साउथ अफ्रीका दौरे से पहले मुंबई में प्रेक्टिस सेशन के दौरान हाथ पर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे. उन्हें मांशपेशियों में खिंचाव की भी दिक्कत थी. जिसके बाद हिटमैन पुरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. हालाँकि अब वो पुरी तरह से फिट है और वनडे सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं

.

रोहित ने पास किया फिटनेस टेस्ट

चोट से उबरने के लिए रोहित  (Rohit Sharma) फिलहाल बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन कर रहे है. हालाँकि उनकी स्थिति में अब काफी सुधार देखने को मिला है. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा से पहले अपना पहला फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

हालांकि, पूरी तरह से फिट घोषित होने से पहले एक और फिटनेस टेस्ट देना होगा. ऐसे में रोहित के 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में कप्तानी संभालने की उम्मीद है और इसके लिए अगले 48 घंटे में वनडे टीम का ऐलान हो सकता है.

जडेजा और अक्षर पटेल पर संदेह कायम

Rohit Sharma

इनसाइड स्पोर्ट्स के एक सूत्र के मुताबिक़, रोहित (Rohit Sharma) फिट लग रहे हैं. वह रिकवर कर रहे थे और उन्होंने प्रारंभिक फिटनेस टेस्ट भी भी पास कर लिया है। हालांकि वह अभी भी एनसीए में है और उनका एक और फिटनेस टेस्ट होने की संभावना है. रोहित के अलावा स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar patel) भी भी एनसीए (NCA) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. हालांकि, वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और चयनकर्ता दोनों पर देर से फैसला लेना चाहते हैं.

सूत्र ने कहा, 'अक्षर और रवींद्र पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और एनसीए में रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं. उनके शामिल होने पर फैसला फिटनेस टेस्ट के बाद अंतिम मिनटों में लिया जाएगा.

Rohit Sharma ravindra jadeja axar patel NCA IND VS SA