भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया है. वैसे हर कप्तान का कप्तानी करने का अलग अंदाज होता है. रोहित से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली को अग्रेसिव कप्तानी करने के लिए जाना जाता था. वो मैच के शुरू से ही अटैकिंग रूप में नजर आते थे. अब जब रोहित शर्मा कप्तान बन गए हैं तो उनकी मेजबानी को लेकर हर किसी की अलग राय है. इसी बीच पार्थिव ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि रोहित ने गेंदबाजी में एक पैटर्न सेट कर रखा है और हर एक मुकाबले में वो उसी हिसाब से बॉलिंग में बदलाव करते हैं.
पार्थिव ने Rohit Sharma पर दिया बड़ा बयान
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के पांचवें ओवर में रोहत शर्मा ने अक्षर पटेल को बॉल थमा दी. जिसके बाद कप्तान का निर्णय यह गलत साबित हुआ, क्योंकि अक्षर ने इस ओवर में 22 रन लुटा दिए थे. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने उनके ओवर में एक चौके और 3 छक्का लगाया, लेकिन आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. जिस पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए क्रिकबज पर कहा,
'आप रोहित शर्मा की कप्तानी में एक पैटर्न देख सकते हैं. आमतौर पर वो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर से चौथा या पांचवां ओवर करवाते हैं. जब जडेजा खेलते हैं तब वो पावरप्ले में गेंदबाजी के लिए आते हैं. इस मुकाबले में अक्षर पटेल से गेंदबाजी कराई गई. यहां पर शायद अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी दी जा सकती थी'.
वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा
रोहित शर्मा ने कमाल की कप्तानी करते हुए मेजबान टीम वेस्टइंडीज को चारों खाने चित कर दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज पर क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मुकाबले में 59 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.
जबकि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना बाकी है. जो 7 अगस्त सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्रोन में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज का आगाज जीत के साथ किया और इस सीरीज समापन भी आखिरी मुकाबला जीत के साथ करना चाहेंगी.