Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 29 मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और सीएसके को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. जब सीएसके बल्लेबाज़ी कर रही थी तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma)से साथ एक वाक्या पेश हुआ, जिससे रोहित शर्मासार हो गए. फील्डिंग के दौरान उनकी पैंट सरेआम उतर गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma की उतरी पैंट
- मामला 11वें ओवर का है, जब सीएसके की ओर से क्रीज पर ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान 11.3 ओवर में अकाश मधवाल की गेंद पर गायकवाड़ मिडविकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास करते हैं.
- लेकिन वे सफल नहीं हो पाते है और गेंद रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के इर्द गिर्द चली जाती है.हिटमैन भी गेंद को कैच लेने के लिए डाइव मारते हैं, लेकिन गेंद उनके हाथ नहीं आती है.
- हालांकि उनकी पैंट इस दौरान ज़रूर खिसक जाती है, जिसके बाद हिटमैंन तुरंत अपनी पैंट को उपर करने के बाद मुस्कुराने लगते हैं, रोहित इस दौरान शर्मिंदा भी हो जाते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
Just Rohit Sharma Things 😭😂 pic.twitter.com/ja8GrK4MzS
— Professor Sahab (@ProfesorSahab) April 14, 2024
यहां देखें फैंस के रिएक्शन -
Rohit Sharma is helplessly watching his empire go down in front of his eyes, can't do anything rather than witnessing this collapse
— VIVEK.RO45 (@UniquePullShot) April 14, 2024
feeling sad for Rohit Sharma 😩 will never forgive you ambanis pic.twitter.com/7AK6Crp0Sn
Twitter is flooded with Rohit Sharma’s photo. 🤣 pic.twitter.com/uo2EsZo97b
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) April 14, 2024
https://twitter.com/himansu_ya693/status/1779532493122859466
Rohit Sharma is promoting 18+ things in middle of a IPL match he should be strictly punished ban him from upcoming matches. #CSKvsMI pic.twitter.com/5Tb570EJhK
— MATT MURDOCK (@_chaudhary_303) April 14, 2024
जीवनदान के बाद गायकवाड़ की तूफानी पारी
- रोहित ने 11.3 ओवर में गायकवाड़ का कैच छोड़ दिया था. हालांकि इसके बाद गायकवाड़ ने अपना तेवर बदल लिया और अर्धशतकीय पारी खेल दी.
- खबर लिखे जाने तक गायकवाड़ 39 गेंद में 69 रनों की पारी खेल चुके हैं. वहीं शिवम दुबे भी 27 गेंद में 49 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.
युवराज सिंह के साथ भी हो चुका है ऐसा
- फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों के साथ पैंट उतरने का वाक्या क्रिकेट में कोई नया नहीं है. इससे पहले कई खिलाड़ियों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी है.
- साल 2011 में युवराज सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ था, जब वे बाउंड्री लाइन रपर फील्डिंग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: जीत की पटरी पर लौटना चाहती है पंजाब किंग्स, तो इन 3 नामी खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो मलती रह जाएगी हाथ