'मैं विराट कोहली से कहूंगा आपने Hi कहा', पाकिस्तानी फैन की कुछ इस अंदाज में हुई रोहित शर्मा से मुलाकात
Published - 21 Jul 2022, 02:02 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. बता दें कि, भले ही साल 2011 से इंडिया और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज ना खेली गई हो. उसके बावजूद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में विराट कोहली और रोहित शर्मा को सबसे अधिक पंसद किया जाता है. इस बात का अंदाजा पाकिस्तानी फैन के इस वीडियो से लगाया जा सकता है.
Rohit Sharma से ऐसे मिला पाकिस्तानी फैन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Rohit-Sharma-1-1-1024x576.jpg)
टीम इंडिया का इंग्लैंड का दौरा काफी शानदार रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे और टी20 सीरीज में धूल चटा दी. इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान फैन की मुलाकात टीम इंडिया के कप्तान से हो जाती है. उन्होंने इस मजेदार किस्से के बारे में बताते हुए कहा कि,
'मुझे आइडिया नहीं था कि हम रोहित शर्मा से मिलेंगे. हम होटल में डिनर कर रहे थे और गपशप लगा रहे थे, फिर अचानक से होटल में एक लड़के ने हमें बताया कि रोहित शर्मा ओर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी यहा खाना खाने आ रहे हैं. हमें पहले ये बात मजाक लग रही थी.'
पाकिस्तानी फैन ने 15 मिनट की बातचीत
टीम इडिया के खिलाड़ी अपने किसी फैन का दिल नहीं तोड़ते हैं. अगर कोई मजबूरी हो तो वह बात अलग है. फैंस को अक्सर खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जाता है. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर जाते हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को देखते ही फैंस की दीवानगी अपनी सारी हदें पार कर जाती है. paktv.tv को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी फैन अहमद ने रोहित के साथ हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा,
'मैंने रोहित शर्मा को बताया हम पाकिस्तान से हैं और हमारे देश में आपको काफी पसंद करते हैं. इस दौरान उनसे तकरीबन 10-15 मिनट बातचीत हुई. उन्होंने दोस्तों की तरह व्यवहार किया. मैंने रोहित को बताया कि मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं. उन्होंने बोला कि वो मेरा Hi बोल देंगे'.