VIDEO: पाकिस्तान फैन की ख्वाहिश पूरी करने के लिए रोहित शर्मा ने तोड़ी लोहे की दीवार! झप्पी देकर जीत लिया दिल
Published - 27 Aug 2022, 07:12 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:19 AM

Rohit Sharma: एशिया कप 2022 के लिए सभी टीमे प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर पसीना बहा रही हैं. ऐसे में तमाम फैंस ग्राउंड के बाहर अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स का इंतज़ार करते हैं और उनसे मिलने की भी पूरी कोशिश करते हैं. वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा से भी प्रैक्टिस के दौरान कुछ पाकिस्तानी फैंस मिलने पहुंचे. जिनकी ख्वाहिश पूरी कर रोहित (Rohit Sharma) ने सबका दिल जीत लिया. इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma ने पाकिस्तानी फैन को दी "जादू की झप्पी"
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के कुछ फैंस लोहे के जाल के उस पार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं. ऐसे में रोहित जैसे ही उनसे मिलने के लिए आते हैं तो फैंस खुशी से झूम उठते हैं. कुछ उनके साथ सेल्फी लेते हैं तो कुछ हाथ मिलाते हैं.
इसी बीच एक पाकिस्तानी फैन रोहित से गले मिलने की गुजारिश करता है. ऐसे में कप्तान अपना दिल खोलकर लोहे की जाल होते हुए भी गले लगाकर झप्पी देते हैं. इस पूरे वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. रोहित के इस अंदाज़ की काफी सरहाना की जा रही है.
28 अगस्त को होगी भारत-पाक की भिड़ंत
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत "चिर प्रतिद्वंदी" पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलकर करेगी. इस महामुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
दोनों ही टीमें जीत के साथ इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी. तो दर्शकों को एक रोमांचक और हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है. हालांकि मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारत-पाक के खिलाड़ी एक दूसरे से मुलाकात करते हुए नज़र आए. दोनों टीमों के बीच में एक अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली.
Captain Rohit Sharma greeted some Pakistani fans on the ground. Such a lovely guy, The Hitman! pic.twitter.com/EakErJNsWt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2022
Tagged:
IND vs PAK Asia Cup 2022 Rohit Sharma Pakistan National Cricket Team Indian National Cricket team