रोहित शर्मा के लिए सिरदर्दी बना उनका ही चेला, हर मौके पर कटवा रहा है टीम इंडिया की नाक, फिर भी नहीं होता बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
रोहित शर्मा के लिए सिरदर्दी बना उनका ही चेला, हर मौके पर कटवा रहा है टीम इंडिया की नाक, फिर भी नहीं होता बाहर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में कई धाकड़ खिलाड़ियों ने भारत के लिए डेब्यू किया। यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों की किस्मत रोहित शर्मा की कप्तानी में चमकी है। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथी खिलाड़ी ने लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर फैंस को काफी निराश किया है। पिछले कुछ समय से इस खिलाड़ी का बल्ला रन बनाने के लिए संघर्ष करता दिखाई दिया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

Rohit Sharma के लिए सिरदर्दी बना उनका ही चेला

IND vs AFG: Rohit Sharma

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। इसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला गया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में शिवम दुबे, रिंकू सिंह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा का चेला अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहा।

उसने फ्लॉप पारी खेल दर्शकों को काफी निराश किया। यह खिलाड़ी और कोई नहीं युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा हैं, जो पिछले कई महीनों से रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। पहले टी20 मुकाबले में भी वह 22 गेंदों में 26 रन ही बना सके। अपनी इस फ़ॉर्म की वजह से तिलक वर्मा टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बोझ बनते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

पिछले दस पारियों में हुए हैं फ्लॉप 

publive-image

तिलक वर्मा के पिछली 10 अंतरराष्ट्रीय पारियों की बात की जाए तो वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इस दौरान वह एक ही अर्धशतक जड़ पाए हैं। शेष नौ पारियों में वह रन बनाने के लिए जूझते रहें। तिलक वर्मा ने अपनी आखिरी दस पारियों में महज 194 रन ही बना हैं।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद तिलक वर्मा को टीम में जगह दी गई थी।लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह बुरी तरह फ्लॉप रही और दर्शकों को निराशा हुई। तिलक वर्मा ने चार एकदिवसीय मुकाबलों में 68 रन बनाए हैं, जबकि 16 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 336 रन हैं। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG Tilak Varma