IND vs SL: सिर्फ 42 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, खास मामले में एबी डी विलियर्स को छोड़ा पीछे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma - Ab De Villiers

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिवेंद्रम में खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. वहीं इस मुकाबले में कप्तान रोहित और गिल ने  ओपनिंग करते हुए भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. हालांकि रोहित 42 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Rohit Sharma ने एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को पीछे छोड़ दिया है.

रोहित शर्मा ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में डिविलियर्स से आगे निकल गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 24वां रन बनाते ही एबी डिविलियर्स से आगे निकल गए.

डिविलियर्स ने ODI क्रिकेट में 9577 रन बनाए हुए हैं, जबकि रोहित शर्मा इस मैच से पहले तक 9554 रन बना चुके थे और तीसरे मैच के दौरान रोहित 42 रनों की पारी खेलकर डिविलियर्स से आगे निकल गए. वह ODI सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 17वें स्थान पर पहुंच गए है. जबकि ऐसा करने के वाले 6वें भारतीय हैं.

श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक से चूके रोहित

Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2023 से पहले अच्छी में लौटते हुए नजर आए. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 42 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके देखने को मिले है. हालांकि रोहित 8 रनों से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए.

पहले विकेट के रूप में रोहित आउट हुए. तब-तक गिल और रोहित के बीच 95 रनों की पार्टनशिप हो चुकी थी. बात की जाए मुकाबले की तो विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने 391 रन का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका महज 73 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 317 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़े: VIDEO: विराट के कवर ड्राइव पर झूम उठा पूरा स्टेडियम, तो डगआउट में भी बजी तालियां, हौसला अफजाई कर रहे लोगों को कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

Rohit Sharma IND vs SL AB de Villiers IND vs SL 2023