VIDEO: श्रीलंकाई गेंदबाज की चाल में फंस गए रोहित शर्मा, सिर्फ 15 रन बनाकर हुए आउट

Published - 12 Mar 2022, 10:26 AM

VIDEO: श्रीलंकाई गेंदबाज की चाल में फंस गए रोहित शर्मा, सिर्फ 15 रन बनाकर हुए आउट

भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट आज बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा. वहीं श्रीलंका की टीम में अपने जाल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फंसाने में कामयाब रही, भारतीय टीम को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, रोहित 25 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने.

Rohit Sharma ने सस्ते में गंवाया अपना विकेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. पहले टेस्ट में 29 रन बनाकर आउट हो गये थे. वही उनसे इस मैच में काफी उम्मीदे थी. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही. 10 के स्कोर पर ही टीम को ओपनर मयंक अग्रवाल को रूप में पहला झटका लगा. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर वे हड़बड़ाहट में रनआउट हो गए.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) 7 गेंदों का सामना कर केवल 4 रन ही बना सके. इस पारी में उन्होंने एक चौका भी जमाया. 29 के स्कोर पर टीम को रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा. एंबुल्देनिया की गेंद पर स्पिल में खड़े धनंजय ने उनका कैच लपका. रोहित ने 25 गेंदों का सामना कर 15 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का देखने को मिला.

क्या कहते हैं डे-नाइट मैच के आकड़े

भारत और श्रीलंका के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) मैच खेला जा रहा है. अब तक दोनों टीमों ने 3-3 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों ने ही दो-दो में जीत दर्ज की है और 1-1 मैच में दोनों को हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने अपना पिछला पिंक बॉल टेस्ट मैच साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, तब भारत ने पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी पहला डे-नाइट मैच खेल रही है. रोहित अपनी कप्तानी में इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे.

Tagged:

Mayank Agrawal Rohit Sharma IND vs SL 2nd Test 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर