बड़े मैचों में फूल जाते हैं रोहित शर्मा के हाथ-पांव, अपनी ही टीम पर बोझ बन गए हैं कप्तान, यह 3 बातें दे रही है गवाही

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Rohit Sharma Team India Captain

टी20 विश्व कप की शुरूआत हो चुकीं है। टीम इंडिया ने जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज कर लिया है। वहीं इस बार भारतीय सर्मथक टीम इंडिया से विश्व कप जीतने की उम्मीदे लगा कर बैठे है। लेकिन टीम का इस समय सबसे बड़ा सिर दर्द बने हुए है कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)। कप्तानी का प्रेशर इतना बढ़ गया है कि वो रन बनाना ही भूल गए है। यदि उनका प्रदर्शन इसी प्रकार रहा तो भूल जाना कि इस बार हम विश्व कप जीत पाएंगे। आईए एक नजर डालते है रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन पर-

एशिया कप में फ्लॉप साबित हुए रोहित

Asia Cup: रोहित शर्मा के पास सचिन को पीछे छोड़ने का मौका, कोहली भी बड़े मुकाम की ओर - asia cup 2022 rohit sharma and virat kohli can touch 1000 runs in

टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब से कप्तान बने है तब से उनका बल्ला शांत बैठा हुआ है। रोहित ने पिछले कुछ समय से शतक तो छोड़ो टीम के लिए स्कोर करने में जूझते हुई दिखाई दे रहे है। दुबई में खेले गए एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नही रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ दोनो मुकाबलो में वो बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे थे। हालांकि दूसरी भिड़ंत में उन्होंने तेज शुरुआत दी, लेकिन वह एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं टीम को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में हार का मुंह भी देखना पड़ा था।

पिछली 7 पारियो में रोहित को फ्लॉप शॉ

Rohit Sharma IND vs PAK T20 World Cup: रोहित शर्मा ने टॉस के समय कर दी बड़ी गलती, प्लेइंग-11 में गिना दिए 13 खिलाड़ी - rohit Sharma on India vs Pakistan playing

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय बेहद ही ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं। रोहित पिछली 7 टी20 इंटरनेशनल पारियों में वो दो बार 0 पर आउट हुए हैं और एक बार भी अर्धशतकीय पारी नही खेल पाए हैं। पिछली 7 पारियों में हिटमैन के बल्ले से सिर्फ 121 रन ही निकले हैं। वहीं, दो वॉर्मअप मुकाबलो में रोहित 3 और 15 रन ही बना पाए थे। इन सभी आकंड़ो से साबित होता है कि हिटमैन कप्तानी के प्रेशर में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे है। क्या उनका ये प्रेशर हमें विश्व कप से दूर ले जाएगा। यदि भारतीय टीम को इस साल विश्व कप जीतना है तो रोहित को बल्ले से रन बनाने ही होंगे।

रोहित के टी20 के आंकड़े

Wanted: Rohit Sharma with the IPL touch | Cricket - Hindustan Times

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साल 2022 के टी20 आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल उन्होंने कुल 24 टी20 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 544 रन बनाए हैं, जिसमे उनके नाम सिर्फ दो अर्धशतक ही शामिल रहे है। जबकि साल 2021 में रोहित में 2022 की तुलना में कम टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 11 मुकाबलो में बल्लेबाजी करते 424 रन बनाए है। जिसमे 5 अर्धशतक शामिल है। वहीं इन आंकड़ो के बाद रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे है। वही सबके दिमाग मे एक ही बात आ रही कि क्या रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लेना चाहिए।

Rohit Sharma ICC T20 World Cup Iindian cricket team