WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए जमकर तैयारी की है और अब बस इंतजार है कि मैच कब शुरु हो. लेकिन मैच से शुरु होने से कुछ घंटे पहले एक ऐसी खबर आई है जो टीम इंडिया और फैंस को परेशान कर सकती है. ये खबर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुड़ी हुई है.
रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर
जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुँचने के बाद से ही जमकर तैयारी कर रहे हैं. लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक गेंद सीधे उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर लगी है. वायरल हो रही इस तस्वीर में कप्तान अंगूठे पर टेप चढ़ाते हुए दिखते हुए हैं, रिपोर्ट ये भी है कि चोट इतनी गंभीर थी कि रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन छोड़कर चले गए. इसके बाद कयास लगने लगे हैं कि रोहित शर्मा की इंजरी अगर गंभीर हुई तो उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है और अगर ऐसा हुआ तो ये भारत के लिए बहुत ही बड़ा झटका होगा.
कौन करेगा कप्तानी?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर वाकई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट गंभीर हुई और वे फाइनल मुकाबले से बाहर रहे तो फिर टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा. इस रेस में सबसे आगे जो नाम है वो अजिंक्य रहाणे का है. अजिंक्य रहाणे का नाम इसलिए बतौर कप्तान लिया जा रहा है क्योंकि वे अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के तमाम बड़े चेहरों के बिना ही भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 में टेस्ट सीरीज जीता चुके हैं.
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड है शानदार
हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलेंगे ये सिर्फ कयास है. इस पर कोई पुख्ता खबर नहीं आई है. बता दें कि 2021 से 2023 के दौरान भारतीय कप्तान टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 10 टेस्ट मैचों में 43.75 की औसत से 700 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल हैं. रोहित इंजरी की वजह से 8 टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं नहीं तो शायद वे टॉप स्कोरर हो सकते थे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: 21 चौके-10 छक्के, संजू सैमसन ने बल्ले से मचाया कोहराम, 31 गेंद में 144 रन बनाकर ठोका तूफानी दोहरा शतक