'अब तो संन्यास ले ले भाई', इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर हुए आउट, तो बौखलाए फैंस ने सुनाई जमकर खरी खोटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चौथे टेस्ट में Rohit Sharma 2 रन बनाकर हुए आउट, सोशल मीडिया पर फैंस का पारा हुआ हाई तो सुनाई खरी-खोटी

Rohit Sharma: रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते पहली पारी में 353 रन बनाए. जिसमें पूर्व कप्तान जो रूट ने नाबाद 122 रनों का अहम योगदान दिया. जबकि पहली पारी में बैटिंग करने आई भारतीय टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. इंग्लैंड के सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज ने जिमी एंडरसन ने 41 साल की उम्र में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मात्र 2 रन पर बोरिया बिस्तर समेट दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का माथा सनक गया और हिटमैन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. जिसका अंदाजा आप एक्स पर आए रिक्शन से लगा सकते हैं.

चौथे टेस्ट में Rohit Sharma सस्ते में हुए आउट

publive-image Rohit Sharma

इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए. जवाब में भारत की और से सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आए. दोनों खिलाड़ियों के कंधों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी थी. लेकिन, रोहित शर्मा थोड़ा जल्दबाजी कर बेटे.भारत की पारी के चौथे ओवर में जिमी एंडरसन ने आशा का निराशा में तब्दील कर दिया.

एंडरसन के ओवर में रोहित का यह शॉट खेलने का तरीका थोड़ा कैजुअल था. पैर एकदम हिला ही नहीं, हिटमैन गुड लेंथ गेंद को बिना पैर चलाए खेलने गए. गेंद ने बल्ले को चूमा और महीन सा किनारा लगा. जिसके बाद आसान कैच कीपर दस्तानों में चला गया. इस तरह भारत को सिर्फ 4 रन के स्कोर में पहला झटका लगा. 36 वर्षीय रोहित शर्मा को 9 गेंदों में 2 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. रोहित की खराब बल्लेबाजी फैंस बुरी तरह से भड़क गए. बता दें कि लंच होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं.

रोहित शर्मा पर फूटा फैंस का गुस्सा

https://twitter.com/shivamrajX/status/1761267878731685981

https://twitter.com/Tejas0009/status/1761266950016213105

यह भी पढ़ें: इन दो शादीशुदा भारतीय खिलाड़ियों को दिल दे बैठीं जान्हवी कपूर, नाम सुनकर पत्नियों को भी होगी जलन

James Anderson indian cricket team Rohit Sharma team india Ind vs Eng