IND vs HK: एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने दूसरे मुकाबले में हांग-कांग का सामना किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हांग-कांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस अपने नाम करते हुए टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारत के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ शुरुआत करने के लिए बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू किया, लेकिन इससे पहल कि वे घातक रुख एख्तियार कर पाते, 19 साल के आयुष शुक्ला ने रोहित को पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर कर दिया।
Rohit Sharma को 19 साल के आयुष शुक्ला ने किया आउट
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक संभली हुई शुरुआत दी। केएल ने एक छोर पर आराम से रन बटोरना चाहा, तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा आक्रमक अंदाज में खेल रहे थे। 4 ओवर तक रोहित ने हांग-कांग के खिलाफ धावा बोल रखा था ।
लेकिन 5वें ओवर में आयुष शुक्ला ने आकर मैच का रुख पूरी तरह से पलटते हुए भारतीय कप्तान को छकाया और अपने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर ही चलता कर दिया। रोहित (Rohit Sharma) को आउट करने के लिए आयुष ने धीमी गति से गेंद डाली जिस पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित ने मिड ऑफ पर खड़े फील्डर के हाथों में गेंद दे मारी।
आयुष शुक्ला का भारत से है खास नाता
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि हांग-कांग टीम के आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) का भारत से भी खास नाता है, मध्यम गति का ये तेज गेंदबाज अभी तक पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। ये पहला मौका है जब आयुष को भारत के खिलाफ मैदान में उतरने का मौका मिला है और पहले ही मैच में उन्हें भारतीय टीम की सबसे बड़ी मछली भारतीय कप्तान को अपने जाल में फंसा लिया।
बात की जाए आयुष शुक्ला के करियर की तो उन्होंने अबतक टी20 क्रिकेट में बहुत ही अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपने करियर के शुरुआती दौर में ही 6 विकेट लिए हैं। वह काफी किफायती भी रहते हैं, UAE के खिलाफ इस प्लेयर ने 30 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए थे।