रोहित शर्मा या हार्दिक पंड्या? कौन होगा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कप्तान, बोर्ड ने कर दिया ऐलान

Published - 06 Jan 2024, 05:37 AM

Rohit Sharma or Hardik Pandya Who will be the captain of T20 World Cup ICC revealed

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, इसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। जहां कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ये ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी, तो वहीं कुछ का दावा है कि हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। लेकिन बीसीसीआई की ओर से इस मुद्दे पर अभी तक कोई भी बयान या जानकारी नहीं मिली है। इसी कड़ी में आईसीसी के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

Rohit Sharma होंगे टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुट गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ इस टूर्नामेंट को लेकर कई बड़े कदम उठाने का फैसला कर रही है। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि मार्की टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान किसके हाथों में होगी!

दरअसल, पिछले एक साल से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से दूर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या इस प्रारूप में टीम की कमान संभालते नजर आए हैं। इसलिए फैंस असमंजस में हैं कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे या नहीं! वहीं, अब आईसीसी ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद इस राज से पर्दा उठता नजर आ रहा है कि वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान कौन होगा?

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma को लेकर ICC किया बड़ा खुलासा

शुक्रवार यानी 5 जनवरी को आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शेड्यूल जारी किया है, जिसमें उसने टूर्नामेंट में उतरने वाली सभी टीमों के कप्तान की तस्वीर लगाई है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी जगह दी है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्व कप में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं, पाकिस्तान के टी20 कप्तान शाहीन शाह अफरीदी भी इस पोस्टर में शामिल है। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में होगा।

एक साल से नहीं आए हैं Rohit Sharma टी20 क्रिकेट में नजर

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पिछले एक साल भारतीय टीम की टी20 जर्सी में नहीं देखा गया है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला था। इसके बाद से उन्होंने भारत की ओर से कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, अब लगभग डेढ़ साल बाद उनकी इस फॉर्मेट में वापसी की उम्मीद की जा रही है। रोहित शर्मा ने 51 टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, इस दौरान टीम ने 39 मुकाबले जीते, जबकि 12 में उसको हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma hardik pandya T20 World Cup 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर