एशिया कप में नहीं चुने गए ये 3 खिलाड़ी सीधा खेलेंगे वर्ल्ड कप! रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

Published - 22 Aug 2023, 05:07 AM

एशिया कप में नहीं चुने गए ये 3 खिलाड़ी सीधा खेलेंगे वर्ल्ड कप! Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा

एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहने वाली है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एशियाई कप के लिए टीम घोषित कर दी है। जहां इसमें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को जगह दी गई, वहीं कई अनुभवी खिलाड़ियों को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने नज़रअंदाज़ किया। इसके बाद से ही कप्तान और सिलेक्टर्स सवालों के घेरे में आ गए। ऐसे में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इन सवालों का करारा जवाब दिया है।

Rohit Sharma ने एशिया कप 2023 टीम को लेकर दिया बयान

Rohit Sharma

दरअसल, एशिया कप 2023 टीम की घोषण के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से युज़वेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के चयन को लेकर कई सवाल किए गए। ऐसे में रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर बताया कि,

"रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर समेत किसी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। हमें ऐसा करना पड़ा क्योंकि हम केवल 17 खिलाड़ी ही चुन सकते थे। हम किसी ऐसे प्लेयर को चाहते थे जो 8वें या 9वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके।"

वर्ल्ड कप के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं: Rohit Sharma

Yuzvendra Chahal

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात को आगे युज़वेंद्र चहल के लिए कहा कि विश्व कप टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं। रोहित शर्मा ने खुलासा किया,

"अक्षर ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है और सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाज़ी की है। उनके रहने से हमें एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का ऑप्शन मिल जाता है। अक्षर पटेल ने सचमुच में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। कुलदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दो कलाई के स्पिनरों को फिट करना वास्तव में मुश्किल था, यही कारण है कि हम कुलदीप के साथ गए हैं।"

गौरतलब है कि श्रीलंका और पाकिस्तान में एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा। इसके बाद अगले ही महीने वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। इसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को होगा। हालांकि, अभी तक विश्वकप के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma asia cup 2023